Latest Moral Stories in Hindi (2021)
चिंटू के पकोड़े
दोस्तों, आज में आपको एक Moral Stories in Hindi बताने जा रहा हु जो की चिंटू के पकोड़े नाम से है | तो चलिए, बिना देरी करते हुए स्टोरी शुरू करते है |
चिंटू बहुत ही शांत और सरल स्वभाव का लड़का है । वहा एक अनाथ लड़का है , वह शहर में अकेला रहता है । चिंटू पास ही के होटल में वेटर का काम करता है । चिंटू अपनी बातो से किसी को भी आसानी से खुश कर देता था । कई लोग तो उसे उसके स्वभाव और बात करने के तरीके के कारण उसे टिप दे दिया करते थे। लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं अगर दुनिया में अच्छे लोग हैं तो बुरे भी , एक दिन चिंटू का सामना ऐसे ही आदमी से होता है।
Moral Stories
चिंटू जब एक ग्राहक से आर्डर ले रहा होता है तभी वहां पर बैठा हुआ एक आदमी उसे आवाज देता है और बोलता है जल्दी से इधर आओ और मेरा आर्डर लिखो । चिंटू बोलता है मैं इनका आर्डर लेकर आपके पास आता हूं, यह बात सुनकर वह आदमी गुस्सा हो जाता यह बात उसे अपनी बेइज्जती लगती है । अभी तो ये मामला यहीं पर शांत हो जाता है ।
Bedtime Stories for Kids
कुछ दिन बाद होटल का मैनेजर सारे वेटर्स को बुलाता है और उनसे बोलता है कि कल से तुम लोगों को यहां आने की कोई जरूरत नहीं यह होटल हमारे मालिक ने किसी पिज़्ज़ा हट वाले को बेच दी है । यह बात सुनकर चिंटू बहुत ही दुखी हो जाता है क्योंकि उसके पास पैसे कमाने का यही एकमात्र रास्ता होता है। अगले दिन से वह अपने घर पर बैठकर नए काम ढूंढने के बारे में सोचता है , तभी वह पर उसका दोस्त आता है और बोलता है उदास क्यों बैठे हो वह उसे सारी बात बताता है और दोस्त के लिए चाय और पकोड़े बना कर लाता है ।
Bacchon Ki Kahaniya
चिंटू के हाथ के पकोड़े और चाय पी कर उसका दोस्त बहुत ही खुश हो जाता है और चिंटू को सलाह देता है कि तुम्हें अपना एक ढाबा खोल लेना चाहिए। चिंटू यह बात सुनकर बोलता है कि तुम्हारी बात में दम तो है लेकिन एक समस्या है मेरे पास इतने पैसे नहीं है उसका दोस्त बोलता है कि जितने पैसे तुम्हारे पास है उतने और मेरे बचाए हुए कुछ पैसे मिलाकर तुम अपना नया ढाबा खोल सकते हो ।
Bacchon Ki Kahani
चिंटू बोलता है ठीक है मैं ऐसा ही करता हूं चिंटू अपने बचे हुए पैसे और अपने दोस्त के बचाए पैसों से एक छोटा सा ढाबा खोलता है। और वहां पर चाय पकौड़े बेचने लगता है। कुछ ही दिनों में उसके चाय पकौड़े इतने प्रसिद्ध हो जाते हैं कि लो दूर-दूर से खाने के लिए आने लगते हैं ।
Moral Stories for Kids
अब चिंटू की दुकान बहुत ही अच्छे से चलने लगती है। तभी एक दिन एक गाड़ी वहां पर आती है उसमे से दो आदमी बाहर निकलते हैं देखने पर ऐसा लगता है कि वह दोनों नशे में है वह चिंटू को आर्डर देते हैं की तीन प्लेट पकोड़े लेकर आओ चिंटू उनके लिए पकोड़े लेकर आता है तभी वह दोनों कार में से शराब की बोतल निकालते हैं और कार के बोनट पर रख देते हैं यह देख कर चिंटू बोलता है कि यहां पर शराब पीना वर्जित है यह सार्वजनिक स्थान है उसकी बात सुनकर दोनों आदमियों को गुस्सा आ जाता है और वह बोलते हैं कि तुम अपना काम करो हमें जो करना है हम करेंगे , चिंटू यह सुनकर वहां से चला जाता है ।
Hindi Kahaniya
दोनों आदमी पकोड़े खाने के बाद जाने लगते हैं चिंटू उनसे बोलता है कि आप बिना पैसे दिए जा रहे हैं , मेरे पैसे तो देते जाइए। वह आदमी बोलता है कि मैं इस शहर का पार्षद हूं और तुम मुझसे पैसे मांग रहे हो चिंटू बोलता है मुझे नहीं पता आप क्या है और क्या नहीं , लेकिन आप मेरे पैसे देकर जाइए। वह आदमी और गुस्से में हो जाता है और गुस्से में चिंटू की पूरी दुकान तोड़ देता है चिंटू अपनी दुकान को बिखरा हुआ देखकर बहुत ही दुखी हो जाता है।
Moral Stories for Kids in Hindi
लेकिन वहा अगले ही दिन अपनी दुकान वापस जमा लेता है । लेकिन उस पार्षद का गुस्सा इन सब बात से ठंडा नहीं होता है और वह उसकी दुकान को हटाने का नोटिस जारी कर देता है। नोटिस के कारण चिंटू को अपनी दुकान वहां से हटानी पड़ती है। वापिस से चिंटू के पास कोई काम नहीं रहता है। कुछ दिन बीतने के बाद जब चिंटू अपने घर पर अकेला बैठा होता है तब उसके पास कुछ लोग आते हैं वह लोग चिंटू के ग्राहक ही होते हैं वह बोलते हैं कि तुम अपनी दुकान वापस क्यों नहीं खोलते आज उसने तुम्हारी दुकान बंद कराई है कल वह पूरा बाजार बंद करा देगा। हमें इसके खिलाफ कुछ करना होगा, हम उसके ऑफिस में जाकर उसका विरोध करेंगे ।
Hindi Stories For Kids
अब चिंटू का आत्मविश्वास और बढ़ जाता और वहां अगले ही दिन पार्षद के ऑफिस में जाते हैं। इतने लोगों को देखकर पार्षद बोलता है क्या तुम मुझे डराने आए हो तभी चिंटू बोलता है नहीं मैं अपनी दुकान वापिस खुलवाने के लिए आया हूं ।जो लोग मेरे साथ आए है क्या आप उन्हें जानते हैं । मैं ही बता देता हूं जो मेरे बगल में खड़े हैं वह है हमारे शहर के इंस्पेक्टर यह रोज दिन मेरे ढाबे पर चाय पकौड़े खाने आते हैं और जो मेरी दूसरी तरफ खड़े हैं वह हमारे शहर के एमएलए के खास आदमी है उनकी पार्टी की बहुत सी मीटिंग मेरे ढाबे पर ही होती हैं।
Latest Hindi Short Stories
यह सब सुनकर पार्षद सोचने लगता है पुलिस वालों और नेताओं से उलझना मुझे भारी पड़ सकता है और वह चिंटू से बोलता है अरे इसमें गुस्सा होने की क्या बात है मैं तुम्हारी दुकान अभी खुलवा देता हूं यह लो तुम्हारी दुकान के कागज़ । दूसरे लोगों का साथ होने की वजह से चिंटू अपना ढाबा वापस खुला पाता है । यह चिंटू के व्यवहार और बात करने का नतीजा ही था की उसकी मदद के लिए इतने लोग उसके साथ खड़े हुए। इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपना व्यवहार हमेशा शांत और सरल रखना चाहिए । (HindiStories)
हम उम्मीद करते हैं कि आपको Moral Stories in Hindi (चिंटू के पकोड़े) जरूर अच्छी लगी होगी | तो आप हमे अपनी राये Comment के माध्यम से जरुर दे, ताकि हम हमेशा आप सभी के लिए ऐसी और भी कहानिया ला सके, धन्यवाद |
Related Posts –
NOTE:- All information provided on this website are Fictional and informative purpose only. Our Page will not be responsible for any errors in advertising on this website.