अनुपम श्याम
सज्जन सिंह के नाम से मशहूर अनुपम श्याम अब हमारे बीच नहीं रहे। बॉलीवुड की फिल्मों में मुख्यतः खलनायक की भूमिका निभाने वाले अनुपम श्याम ने सब के दिलों पर एक छाप छोड़ी है। अनुपम श्याम जो कि मुंबई में रहते थे, उनका निधन 8 अगस्त 2021 को मुंबई के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में हो गया।
Anupam Shyam is Dead
(Sajjan Singh)
अनुपम श्याम का जन्म 20 दिसंबर 1957 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रतापगढ़ में हुई फिर अवध विद्यालय से इन्होंने स्नातक की पढ़ाई और उसके बाद लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकैडमी से इन्होंने थिएटर किया। फिर दिल्ली में और मुंबई में यह फिल्मों में और टीवी पर काम करने लगे।
(अनुपम श्याम)
सज्जन सिंह
1993 से 2021 तक उन्होंने फिल्मों में काम किया। अनुपम श्याम ने कई बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में अहम किरदार निभाए। 63 वर्ष के अनुपम श्याम ने भारतीय फिल्मों को मैं एक बहुत बड़ा योगदान दिया है।
इन्होंने कई बड़ी फिल्में तथा टेलीविजन किए जिनमें से मुख्यत: “द लिटिल बुद्ध” जो कि इंटरनेशनल मूवी है। बैंडिट क्वीन, “जया गंगा” नामक फ्रेंच मूवी भी इन्होंने की है। ऑस्कर सम्मानित फिल्म स्लम्डॉग मिलियनेयर इस फिल्म में भी इन्होंने खलनायक भूमिका निभाई है। थ्रेड, हल्ला बोल, द वारियर, शक्ति ऐसी फिल्मों में इन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया हैै
Anupam shyam biography
(Anupam Shyam jivan parichay)
टेलीविजन की दुनिया में इन्होंने अम्मा और परिवार 1995, रिश्ते सीजन 3 2005, मन की आवाज प्रतिज्ञा 2009, आपका स्वागत है 2013, हम ने ली है शपथ 2013 इन सभी कार्यक्रमों में इन्होंने भूमिका निभाई है। मन की आवाज प्रतिज्ञा में इन्होंने सज्जन सिंह की भूमिका बहुत ही शानदार तरीके से निभाई है, जिसकी वजह से अनुपम श्याम सज्जन सिंह नाम से भी मशहूर हैं।
Bollywood Latest Updates
(Bollywood News)
अनुपम श्याम के कई शारीरिक अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। पिछले साल के लॉकडउन से ही वह बीमार रहते थे। 8 अगस्त 2021 को उनका निधन हो गया और हमारे बीच से एक बहुत ही नायाब कलाकार चला गया।
Related Post –