बिटकॉइन क्या है और कैसे खरीदे? दोस्तों, आज के समय में एक शब्द ऐसा है जो काफी ज्यादा सुनने को मिल रहा है और वो शब्द है Bitcoin हम यकीनन यह कह सकते हैं कि आपने भी कभी न कभी कही न कही Bitcoin के बारे में तो जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि Bitcoin क्या है और बिटकॉइन को कैसे खरीदें। यदि आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के पोस्ट में आप Bitcoin से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। सरल शब्दों में समझा जाए तो हम सभी चाहते हैं कि काश हमारे पास कोई ऐसा तरकीब होता कि जिससे हम बिना कोई मेहनत के अच्छे खासे पैसे कमा सकें। परंतु वो कहा जाता है न कि यदि आपको अमीर बनना है तो केवल पैसे कमाने से कुछ नहीं होता बल्कि अमीर बनने के लिए आपको अच्छा खासा निवेश करने की भी आवश्यकता होती है। इसलिए तो हर व्यक्ति अपनी जानकारी के मुताबिक अलग अलग स्थान पर निवेश करते हैं लेकिन आज के समय में ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने के लिए लोग दो ही विकल्पों का ज्यादा चयन कर रहे हैं। करने का तात्पर्य यह है कि आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति शेयर बाजार या क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि ये बेहतर रिटर्न प्रदान करते है। लेकिन जहां पर क्रिप्टो करेंसी की चर्चा की जाती है वहां पर Bitcoin का नाम लिया जाए ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। जी हां Bitcoin की बात करें तो गुजरे कुछ वक्त वर्षो इसकी कीमत में काफी उछाल आई थी और यही वजह है कि Bitcoin में ग्राहकों को काफी फायदा हुआ और बिटकॉइन पर उनका भरोसा और ज्यादा बढ़ गया। तो चलिए बगैर वक्त गंवाए जानते हैं कि आखिर क्या है Bitcoin? Bitcoin Kya Hai ? (बिटकॉइन क्या है) दोस्तों, मुख्य रूप से देखा जाए तो Bitcoin को समझना काफी सरल है। अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो आपको बता दूं कि जैसे हम डॉलर या रूपया के बारे में जानते है कि यह एक तरह की Currency है, ठीक उसी प्रकार Bitcoin भी एक तरह ही Currency ही है लेकिन Bitcoin एक Digital Rupee है। जी हां सरल शब्दों में समझा जाए तो यह अन्य Currency की तुलना में भिन्न है। कहने का तात्पर्य यह है कि Bitcoin एक ऐसी digital Rupee है जिसे ना ही देखा जा सकता हैं और ना ही इसे छूआ जा सकता हैं। अब इस प्वाइंट पर कई लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल उठते होंगे। जैसे कि इसका उपयोग किया जा सकता है या नहीं, यदि इसका इस्तेमाल किया जा सकता है तो कैसे इत्यादि कुछ इस तरह के सवाल यदि आपके मन में भी चल रहे हैं, तो आपको बता दूं कि जैसे फोन पे ऐप या पेटीएम जैसे वॉलेंट में उपलब्ध पैसों का प्रयोग किया जाता है ठीक उसी प्रकार इस Digital Currency का भी उपयोग किया जा सकता है। Bitcoin ki shuruaat Kisne Kiya Aur Kab kiya ? (बिटकॉइन की शुरुआत किसने किया और कब किया) Satoshi Nakamoto नाम के इस व्यक्ति के माध्यम से ही साल 2009 में Bitcoin का निर्माण किया गया था। आज के समय में Bitcoin एक ऐसी Digital Currency है जिसकी कीमत सबसे हाईएस्ट है। Bitcoin को आप चाहें तो Internet के जरिए Online Wollet में SAVE करके इसकी गिनती किया जा सकता है, खर्च या लेन देन सब इससे बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो हर निवेशक को पता होना जरूरी है और वो यह है कि Bitcoin जैसे Digital Currency पर किसी का भी Control है और यही वजह है कि यह Decentralized Rupee के तौर पर जाना जाता है। इसके अलावा Bitcoin को लेकर यह भी कहा जाता है कि इस Currency को कई देशों में अवैध करार कर दिया गया है। परंतु, यदि हम अपने देश भारत की चर्चा करें, तो हमारे देश में Bitcoin की ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। यदि आप अपने वॉलेट से किसी अन्य वॉलेट में बिटकॉइन को ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो वो भी काफी आसानी से कर सकते हैं। Bitcoin की कीमत लगातार घटती है तो दूसरे पल में अधिक बढ़ भी जाती है जिससे काफी लोगो को हाल ही में काफी ज्यादा लाभ भी हुआ है। Bitcoin ka Istemal kis tarah se kar sakte hai ? (बिटकॉइन का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं) … Read more