Free Keyword Research Tool for SEO for WordPress (वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल)
What is SEO & Why it is Very Important (SEO क्या है और क्यों जरुरी है)
Importance of SEO (Search Engine Optimization) (SEO का महेत्व)
दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हो की SEO (Search Engine Optimization) जरूरी होता है, अगर आप एक Blogger या Website developer हो तो, क्योंकि Blogging career में अगर आप SEO नहीं करते हो तो आपकी Website या Blog कभी भी Rank नहीं करता है |
तो दोस्तों अगर आपको अपनी Website की Ranking बढ़ानी है तो आपको On Page SEO करना पड़ेगा क्योंकि On Page SEO में आपको बहुत सारी चीजें करनी पड़ती है तो ही आपका Post Rank करता है |
तो आज मैं आपको बहुत ही आसान और बहुत ही अच्छा और बहुत ही जरूरी SEO Factor Free Keyword Research Tool वाली चीज बताऊंगा जिसका नाम है Ubersuggest Chrome Extension. यह एक बहोत ही अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है | This is one of the Best extension for Keyword research and for SEO.
What is keyword research (कीवर्ड रिसर्च क्या होता है)
जब भी कभी आप Google के search bar में कुछ भी चीज search करते हो तो आपके सामने बहुत सारी website आ जाती है जो आपके सवाल का जवाब देने के लिए आती है क्योंकि आपने Google से जो मांगा वह Google ने आपको ढूंढ कर दिया है |
इस पोस्ट को आप www.mahalpur.com पर पढ़ रहे हे |
आसान भाषा में जो चीज आपने Google पर search किया दरअसल वही keyword होता है और इसी को हम keyword research कह सकते हैं कि जो लोग Google पर YouTube पर या कहीं पर भी इसी search box में search bar में कुछ search करते हैं, उन सारे keywords को इकट्ठा करके हम अपनी वेबसाइट में डालेंगे जिसकी वजह से अगर कोई भी कुछ search करेगा तो वह सीधा आपकी website में आ जाएगा तो इसी चीज को हम keyword research कहते हैं |
Why we do Keyword Research (हम कीवर्ड रिसर्च क्यों करते हैं)
Keyword research blogging career में एक बहुत ही बड़ा SEO factor है जो कि आपको जानना बहुत जरूरी है क्योंकि keyword research एकमात्र ऐसा जरिया है जिसकी वजह से आपके blog या website पर traffic increase होता है |
How to do keyword research (कीवर्ड रिसर्च कैसे करे)
हम keyword research कई सारी चीजों से कर सकते हैं जैसा कि मैं आपको बताता हूं कि हम keyword को बहुत सारे ऐसे Tools आते हैं जिनकी मदद से हम keyword research करते हैं और उन्हीं को blogging की भाषा में keyword research tool नाम दे दिया गया है |
जिन में प्रसिद्ध है Ubersuggest, TubeBuddy, Ahrefs, Semrush, etc. और ये सब इन नामो से भी जाने जाते हैं google keyword research tool, amazon keyword research tool, competitor keyword research tool, youtube keyword research tool, etc.
प्रिय दोस्तों बहुत सारे ऐसे WordPress SEO Plugins हैं ऐसे Tools हैं जिनकी मदद से आप keyword research कर सकते हो |
पर दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि blogging career में सबके पास पैसा नहीं होता जो कि इन महंगे चीजों को खरीद सके ऐसे Paid SEO Tools को उसको खरीद सके|
तो मैं आज आपको Free Keyword Research Tool के बारे में बताऊंगा जिसका नाम है Ubersuggest Chrome Extension.
Free Keyword Research Tool Alternative (कुछ और कीवर्ड रिसर्च टूल)
Best Keyword Research Tool Free (सबसे अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल्स)
Keyword research tools list
- Ubersuggest (Tool)…click here
- Google keyword planner (Tool)…click here
- Google Trends (Tool)…click here
Keyword Research Tool Chrome Extension (कीवर्ड रिसर्च क्रोम एक्सटेंशन)
Free Keyword Research Tool
- Ubersuggest (Chrome Extension)…click here
- Keyword surfer (Chrome Extension)…click here
- SEO minion (Chrome Extension)…click here
- TubeBuddy (Chrome Extension)…click here
- SEO META in 1 CLICK (Chrome Extension)…click here
- Keywords Everywhere (Chrome Extension)…click here
How to do keyword research for SEO in Hindi (कीवर्ड रिसर्च कैसे करे हिंदी मे)
SEO करने के लिए हमें Keyword research करना आना चाहिए, तो दोस्तों आज हम आपको Ubersuggest Chrome Extension (Free Keyword Research Tool) की मदद से आपको सिखायेंगे कि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें और आप इसकी मदद से long tail keyword research भी कर पाएंगे |
इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट के लिए SEO करें जिसकी वजह से आपकी Blog की Ranking और Traffic increase हो और आपका (DA) Domain Authority और (PA) Page Authority increase हो |
Competitor keyword research tool in hindi (दूसरो के कीवर्ड रिसर्च कैसे करे)
Keyword Research करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ Free Keyword Research Tool की मदद लेनी पड़ती है, तो आज मैं आपको Ubersuggest chrome-extension की मदद से आपको बताऊंगा कि आप Keyword Research किस तरीके से करिए ताकि आपके blog और website का Traffic और Ranking increase हो सके और आप एक अच्छा Revenue Generate कर सकें |
इस पोस्ट को आप www.mahalpur.com पर पढ़ रहे हे |
Best Free keyword research tool in hindi (फ्री मे कोनसा कीवर्ड रिसर्च टूल अच्छा है)
चलिए दोस्तों, बिना देरी करते हुए हम इस Free Keyword Research Tool वाली post को शुरू करते हैं |
जैसे मैं करता हूं आपको simple ऐसा ही करना है, आपको और कुछ करने की जरूरत नहीं, बहुत ही easy steps है, आप बस step by step काम करते जाइए |
https://youtu.be/63_fW3Hrqd4
Step 1 – सबसे पहले आपको Google Search Bar में Chrome Web Store search मारना है, तो जैसे ही आप Google पर Chrome Web Store search मारोगे आपके सामने एक page खुलेगा जहां पर बहुत सारे extensions दिखेंगे |
अब आपको side में एक search bar दिख रहा होगा आपको simple वहां पर Ubersuggest type करना है, जैसे ही आप Ubersuggest type कर दोगे तो आपके सामने Ubersuggest का chrome-extension आ जाएगा |
Step 2 – अब आपको simple Add to Chrome पर click करना है | जैसे ही आप Add to Chrome पर click करोगे तो वह एक परमिशन मांगेगा आपको उस परमिशन को Approve कर देना |
Free keyword research tool for bloggers
Step 3 – जैसे ही आप उसको Approve कर दोगे, तो आपका Ubersuggest chrome extension आपके chrome extension list मैं install हो जाएगा तो वहा पर आपको एक U का icon दिखने लग जाएगा |
Step 4 – अब आपको क्या करना है कि आपको Google के search bar में कुछ भी search मार कर देखना है,जैसे कि हम यहां पर Digital Marketing search करके देखते हैं |
जैसे ही हमने Digital Marketing search किया तो दोस्तों, आपके सामने ubersuggest का chrome-extension सब कुछ detail ला के रख देगा |
Step 5 – अब आपको search bar के बगल में एक view all का option दिख रहा होगा, आपको simple वहां पर click करना है |
Step 6 – जैसे ही आप view all पर click करोगे तो आपके सामने एक graph जैसा खुल जाएगा जिसमें आपको search volume दिखाएगा कि लोगों ने इस keyword को कितना search किया है, उसके बगल में SEO Difficulty दिखाएगा इसके बगल में Paid Difficulty दिखाएगा उसके बगल में आपको Cost Per Click (CPC) भी दिखाएगा कि कितना इसका CPC चल रहा है |
और उसके नीचे Mobile पर कितना Traffic आता है और Desktop पर कितना Traffic आता है नीचे आपको सुब कुछ दिखाएगा |
Step 7 – तो दोस्तों, आपको यहां पर दिख रहा होगा कि अब आपको यह दिखाएगा कि इस keyword के लिए आपको Top 10 में Rank करने के लिए आपको 410 Backlinks की जरूरत है और आपका domain score 90 होना चाहिए |
Step 8 – जैसे ही आप थोड़ा नीचे जाओगे आपको जो पहला Article link मिलेगा ubersuggest chrome extension क्या करता है कि आपको उसका Domain score भी दिखाएगा, उसके Pinterest पर कितने share हुए हैं यह भी दिखाएगा, Facebook पर कितने share किए हैं यह भी दिखाएगा और उस Domain पर Links कितने हैं वह भी show करेगा |
Step 9 – अब आपको Article Link के बगल में एक down arrow दिख रहा होगा आपको इस down arrow पर click करना है |
Step 10 – जैसे ही आप down arrow पर click करोगे तो आपके सामने यह दिखाएगा कि इस Website ने कहां-कहां से Backlinks लिए है, आप चाहे तो सारे के सारे backlinks को देख सकते हैं या फिर इसको direct Export भी कर सकते हैं |
Step 11 – अब आपको side bar में देखना है, वहां पर Ubersuggest लिख रहा होगा | आपको settings पर click करना है, जैसे ही आप settings पर click करोगे |
तो यह Preferred location में आप अपनी country या location set कर सकते हैं, कि आपको कहां के लिए traffic और CPC और SEO difficulty यह सब देखना है कहां के लिए आपको keyword research करना है | तो हम India के हैं तो हम India के लिए Search करेंगे ठीक है |
इस पोस्ट को आप www.mahalpur.com पर पढ़ रहे हे |
Step 12 – अब नीचे आपको बहुत सारे keywords दिख रहे होंगे, यह आपको related keywords भी दिखाएगा जिसमें आपको volume दिखाएगा, उसका CPC (Cost Per Click) कितना है वह भी दिखाएगा और आपको उसका SEO Difficulty कितनी है वह भी दिखाएगा |
तो दोस्तों, अब आप Related के बगल में Suggestions देख सकते हो, Questions देख सकते हो, Prepositions देख सकते हो, Comparisons देख सकते हो और आप इसको सीधा Export भी कर सकते हो इन keywords को ठीक है |
जैसी आप Export करोगे तो यह आपको सीधा Ubersuggest Tool पर लेकर जाएगा जहां पर आप इसको Export कर पाओगे |
Step 13 – आपको थोड़ा सा नीचे आना है अब आपको यहां पर Backlinks and Visibility Correlation दिख रहा होगा यहां पर आपको यह दिखाएगा कि इस keyword पर कौनसी website First पर Rank कर रही है, Second position पर कौनसी website rank कर रही है, Third Position पर कौनसी website rank कर रही है और उसने वहां पर कितने Backlinks लिए हुए हैं यह सब आपको यहां पर दिखाएगा |
Step 14 – आपको बिल्कुल नीचे आ जाना है जहां पर आप Searches related to digital marketing दिखा रहा होगा यहां पर आपको जो लोग क्या-क्या search मार रहे हैं वह पूरे related keywords दिखाएगा और यहां पर आपको total search volume दिखाएगा, CPC दिखाएगा, SEO difficulty दिखाएगा, ठीक है |
दोस्तों, यह बहुत ही अच्छा option है कि आपको related keywords के भी बारे में बताता है यह और कोई दूसरा extension available नहीं कराता है |
Extension तो बहुत ही अच्छा हैं और आप इसकी मदद से बहुत ही अच्छी तरीके से अपनी वेबसाइट के लिए भी Keyword Research और SEO कर सकते हो |
तो दोस्तों, अब आप देखना कि आपकी वेबसाइट की Ranking कैसे Increase होती है और आपकी Website का Traffic भी Increase होना शुरू हो जाएगा |
Conclusion
तो दोस्तों, आज हमने सिखा की आप कैसे एक Free Keyword Research Tool की मदद से अपने ब्लॉग और वेबसाइट का Traffic increase कर सकते है |
Some Related Post :-
- WordPress मे Table of contents Table कैसे लगाये
- WordPress Website का backup कैसे बनाये Free मे
- Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?
- What is SEO in Hindi
- What is Google Task Mate in Hindi
- 10 SEO Tips for Blogging
और हां दोस्तों, अगर आपको इस Post से Related कुछ भी चीज समझ में नहीं आ रही है या आपके मन में कोई Question या Doubt आ रहा है तो आप अपने Problems नीचे Comment Box में कर सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को Share करिए, धन्यवाद |