Blogging के लिए Free Stock Image कहाँ से लायें?

Best Copyright Free Images Websites List 


अगर आप blogpost में image add करना चाहते है और इसके लिए Copyright Free Images Website ढूंढ रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो।  

जब आप कोई article लिखते ही तो उसे high-quality बनाने के लिए अच्छे image का इस्तेमाल होना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि अगर किसी blog में image होता है, तो वह दिखने में ज्यादा अच्छा लगता है जिसे लोग भी पढ़ना पसंद करते है। इसके साथ भी ये ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस तरह के blogpost में लोग अधिक समय तक रुखकर जानकारी पढ़ते है।


Free Stock Image Download Websites

अगर किसी ब्लॉग में किसी भी प्रकार का image इस्तेमाल नही किया जाता है, तो लोगो को blogpost पढ़ने में काफी परेशानी होता है और लोग तुरंत आपके ब्लॉग से हटकर दूसरे के ब्लॉग में चले जाते है, जिससे website ranking में भी बहुत नुकसान होता है, क्योंकि google उसी वेबसाइट को ऊपर रखता है जिसमे लोग ज्यादा समय तक रहते है। 

अपने ब्लॉग के लिए copyright free images website का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें सभी तरह के high-quality photo आसानी से मिल जाते है और इनको डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री होता है। इसके साथ ही copyright फ्री होने के कारण इसमें मिलने वाले फ़ोटो को कही पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इन्ही image को डाउनलोड करने के लिए मैंनेइस पोस्ट में 13 सबसे शानदार Copyright free images website for blog के बारे में बताया है, जिनमें से किसी भी website से अपने पसंद के फ़ोटो डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो  

Blog के लिए Free Stock Image Download Websites के नाम –

Pexels


Free Stock Image Download Websites

Pexels, मेरी सबसे पसंदीदा copyright free download image websites में से एक है। Pexels में लाखों high quality stock photos और videos भी मिल जाते है। इन सभी image को कही पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, बिना किसी के अनुमति के क्योंकि ये सभी फ़ोटो copyright free होते है। सिर्फ आपको जिस भी प्रकार का image चाहिए उस word को search box में type कर देना है और जो अच्छा लगे उसे डाउनलोड कर लेना है। 

इसके अवाला अगर आपको किसी खास color के image की जरूरत है, तो आप वो भी देखकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Pixabay


Free Stock Image Download Websites

Pixabay भी बहुत प्रसिद्ध website है, जो सभी तरह के free stock images लोगों को high quality में प्रदान करते है। जिसका इस्तेमाल आप अपने blog या designing में करके content को बहेतर बना सकते हो। Images के साथ-साथ इसमें illustrations, video और vectors भी देखने मिलते है, जिनमें से किसी को भी चुन कर डाउनलोड कर सकते है। 

इसमें आपको लगभग सभी प्रकार के images आसानी से मिल जाते है, जैसे – Animals, Nature, Technology, इत्यादि।

Unsplash


Free Stock Image Download Websites

Unsplash का इस्तेमाल बहुत लोग अपने blogpost content को high-quality बनाने के लिए images download करते है। 

इस वेबसाइट में मौजूद सभी फ़ोटो creative common licensed के होते है, यानी कि आप इनमें के किसी भी images को download करके कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसके साथ ही इनके वेबसाइट में लगभग 8 से 10 नई फ़ोटो प्रतिदिन add होते रहती है। 

Picjumbo


Free Stock Image Download Websites name

Picjumbo में मिलने वाले सभी images high quality के होते है, और इनमें से किसी भी images के ऊपर watermark नही देखने मिलते है, जिसके कारण images को आप बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हो। 

इसके अलावा बहेतर images search के categories का option भी दिया गया है, जिसमें हर तरह के images होते है, जिसके जरिए आप अपने पसंद के images को प्राप्त करना आसान हो जाता है। जिसे अपने ब्लॉग में भी इस्तेमाल कर सकते हो। 

इसमें paid plan का option मिलता है, जिसमें आप कुछ पैसे देकर और भी बेहतरीन images download कर सकते हो, इसके paid plan की कीमत लगभग $10/month से शुरू होता है।

Stocksnap


Free Stock Image Download Websites name

Stocksnap भी अपने शानदार और तरह तरह के high quality images के लिए जाना जाता है। जिसमें सभी प्रकार के फ़ोटो देखने मिल जाते है, जिसका इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री होता है। 

अपने अनुसार images को डाउनलोड कर edit करके भी अपने blog में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लगभग हर सप्ताह नई नई images इनके वेबसाइट में upload होती है। 

Free images


Free Stock Image Download Websites

FreeImages की free website में सभी stock photo की संख्या लगभग 300,000 (3 लाख) से अधिक copyright free images देखने मिल जाते है, जिसे डाउनलोड करके अपने अनुसार कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है। 

आप keyword searching के जरिए भी अच्छे अच्छे image देख सकते ही। इनकी वेबसाइट कलेक्शन में लगभग हर तरह के फ़ोटो मौजूद है, जैसे business, sports, health और भी बहुत सारे free images मिल जाते है।

Negativespace


Free Stock Image Download Websites name

Negativespace में मौजूद सभी फ़ोटो creation common zero के होते है, जिसका मतलब की इसमें मिलने वाले किसी भी images को डाउनलोड करके कही पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इनके वेबसाइट के categories feature में भी जाकर image डाउनलोड कर सकते हो।

हर सप्ताह लगभग 15 फ़ोटो इनके वेबसाइट में add होते रहता है, जिससे high quality फ़ोटो की संख्या भी बढ़ते जा रही है, और साथ ही copyright free images website भी बड़ी हो रही है। 

Deathofstock


copyright free images for blog

Deathofstock से images डाउनलोड करने से पहले अपने email address submit करके signup करना होता है, जिससे आपका इस वेबसाइट में account बन जाता है। इसके साथ ही इनके email newsletter को signup करने से जब भी कोई नई फ़ोटो इनके वेबसाइट में होती है, उसे आपको email में भेज दिया जाता है। 

हालांकि, सभी वेबसाइट की तरह इसमें भी फ्री फ़ोटो मिलते है, लेकिन आप इनके Premium membership ख़रीद सकते हो, जिसके लिए आपको हर महीने $15 या फिर $180/year देना पड़ता है। इनके membership लेने के बाद और भी शानदार फ़ोटो देखने को मिलती है।

Freerangestock


copyright free images for blog

Freerangestock में आपको हज़ारो अलग-अलग तरह के free stock images देखने मिलते है। जिसका इस्तेमाल Personal और Commerical project दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वेबसाइट में आपको अपने account बनाना होता है, जिसके बाद ही images download हो सकता है। 

इस वेबसाइट में Google adsense के ads देखने मिलते है, जिससे जरिए वेबसाइट के photographers की कमाई होती है और Donation से भी पैसे प्राप्त होते है।

Gratisography 


blog ke liye images kahan se laye

इस वेबसाइट में मौजूद लगभग सभी photo को photographer Ryan McGuire ने खुद click किया है। 

अगर आप अपने blog या किसी design project के लिए शानदार और high-quality images फ्री में डाउनलोड करना चाहते हो, तो Gratisography के stock photo आपके लिए बिल्कुल सही रहेंगे। 

आप Gratisography के Newsletter में email address देकर Sign Up कर सकते हो, जिससे हर सप्ताह आपके email में नई फ़ोटो भेज दी जाती है, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हो। 

Photopin 


Blog ke liye images website

Photopin एक बहेतरीन Images की free stock website में से एक है, जहाँ bloggers और designer के लिए सभी तरह के फोटो मिल जाते है। 

अपने पसंदीदा image डाउनलोड करने के लिए आपको जिस तरह का फोटो चाहिए, उसे search box में डालकर देख सकते हो। इसमें काफी high quality images के साथ Creative Common licensed की image मिलती है, जिसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग या कही पर भी किया जा सकता है। 

Foodiefeed


food blog images download website

अगर आपका एक food blog है, तो आप Foodiesfeed को इस्तेमाल कर सकते हो। यहाँ पर लगभग सभी तरह के खानों को तस्वीरे आसानी से मिल जाती है, जिसको अपने ब्लॉग में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

अपने पसंद के food image को ढूंढने के लिए categories option मिलता है, जहाँ pizza, cake, coffee, और भी तरह के high quality फ़ोटो फ्री में मिल जाते है, जिसे डाउनलोड करके अपने blog post के content को और अधिक high quality बनाने के लिए इन image का इतेमाल कर सकते हो। 

New Old Stock


free images for blog content

हमारे इस free stock images download की वेबसाइट list में ये website में मिलने वाली image थोड़ी अलग प्रकार की है। Newoldstock वेबसाइट में सभी फ़ोटो के color white और black में होते है, जिनकी image quality भी high होती है। 

अगर आपका कोई इतिहास (history) का ब्लॉग है तो ये वेबसाइट आपका लिए बहुत अच्छी हो सकती है, जिसमे सभी पुराने तरह के फ़ोटो देखने मिल जाता है, जिसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हो। 

आज आपने क्या सीखा ? 

उम्मीद करता हूँ कि हमारा ये पोस्ट जहां पर मैंने free stock photo download के बारे में जानकारी दी है, जिसमें बहुत सारे वेबसाइट के नाम भी बताया है, जिसके जरिये आप आसानी से images को अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। 

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इन बहेतरीन वेबसाइट के बारे में पता चल सकें।  


इसे भी पढ़े :- 


Leave a Comment