भारत में सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया (Business Ideas in Hindi 2023)
क्या आप भी एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं ? तो आप भी Business ideas in Hindi की तलाश में है ? लेकिन आप यह Decide नहीं कर पा रहे हैं, कि कौन सा Business Ideas आपके लिए Better है |
अपने मन मुताबिक किसी भी Trend को Choose करना आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है, और आपके लिए Better भी हो सकता है |
तो आजकल आप देख रहे होंगे कि बहुत सारी Business Ideas फेमस हो रही हैं और कुछ फेमस है ,जिस मैं की कंपटीशन भी है पर अब Business Ideas इतनी जोखिम भरे भी नहीं रहे, हालांकि इस आर्टिकल में हमने जो भी बिजनेस आइडियाज आपको बताए हैं वह सारे ही आपको पैसे बनाने में मदद करेंगे तो चलिए जानते हैं New Business Ideas in Hindi 2022.
2023 Business Ideas in Hindi with Low Investment
यहां पर हमने आपको बताया है कौन-कौन से ऐसे Business Ideas हैं ,जिनमें कि आप कम पैसा खर्च करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं |
1) Retail Business
Business Ideas जिसमें कि आपको तैयार Product सीधी Customer को बेचने होते हैं, रिटेल बिजनेस आपके लिए Better Business ideas हो सकता है इसके लिए जैसे कि आजकल काफी Online Platform है, आप इसे offline भी कर सकते हैं , लेकिन इसमें आपको बैचने की कला आनी चाहिए |
2) Blogging
यह रातो रात तो नहीं होगा पर यकीन मानिए एक दिन जरूर होगा ,और आप अपने काम के साथ-साथ इससे अतिरिक्त cash लाने में सफल जरूर होंगे, जरूरी है कि आप को इस क्षेत्र की knowledge हो और आपको लिखना अच्छा लगता हो, यहां पर आप पैसे कमा सकते हैं जैसे कि Affiliate marketing , Selling ad Space और Ebook publish यह कुछ ऐसे तरीके है, जिनसे कि आप article के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं |
3) Web Design
Web Design जोकि साइड जॉब idea में से सबसे लोकप्रिय है, अगर आप किसी IT Company में काम करना चाहते हैं,तो आपको एक स्मार्ट web Designer होना आवश्यक है |
इसमें Craft website पर users के अनुभव को Simple बनाया जाता है ,ताकि Users यह कहे कि वेब डिजाइनर ने अच्छा काम किया है |
4) Graphic Design
यदि आपको Graphic Design के बारे में Knowledge है तो यहां पर शुरुआत करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा , और अगर आपको Graphic Design के बारे में बिल्कुल भी Knowledge नहीं है, तो घबराएं नहीं |
Latest Program और Guides का Use करके आप इसे आसानी से सीख सकते हैं | Adobe Illustrator, Stencil यां Visme में खोलें और आप चले जाएं और आप कुछ ही महीनों में इसके expert बन जाएंगे |
5) Real Estate
Real Estate भारत में तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है , भारत में 2019 में सात प्रमुख शहरों में अकेले आवास की सेल 2.61 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी | और उम्मीद है कि 2030 तक रियल स्टेट खेत्र US $ 1.2 Trillion तक पहुंच जाएगा |
जानकारी के लिए बता दें कि Real estate बिजनेस काफी ज्यादा महंगा है, इसमें आपको काफी ज्यादा Invest करना पड़ता है तभी आपको अच्छा खासा Profit देखने को मिलता है बैसे यह भारत में सबसे अच्छा बिजनेस है |
6) Digital Marketing
यदि आप Digital Marketing में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, इसके लिए आपके पास Experts का होना बेहद जरूरी है | यदि आपके पास अच्छी presentation और आकर्षित Content है तभी आप अपने बिजनेस के लिए कस्टमर प्राप्त कर सकते हैं |
Trading अब दिन प्रतिदिन Digital होती जा रही है , Traditional Marketing और Digital Marketing दुनिया भर में अपनी कंपनियों में टारगेट ऑडियंस से जुड़ने में मदद कर रही है |
7) Building Materials
Construction materials business भारत में सबसे अच्छी Business में से एक है |
अचल Property के तेजी से बढ़ने के कारण, Construction materials में वृद्धि की उम्मीद हो रही है, यह ज्यादातर स्टील के साथ होती है ,देखा जा रहा है कि Current Trend मै संकेत मिलते रहेंगे, और वैसे भी भारत स्टील का दूसरा सबसे बड़ा Exporter बन सकता है |
Almost 250 मिलियन टन का Productuon अनुमान है 2029-2030 तक भारत कर देगा, भारत सरकार ने हाल ही में Make in India और Build in India पर बहुत ज्यादा जोर दिया है |
8) Wedding Planning
आज के इस दौर में हर कोई Destination Wedding करना पसंद करता है , और कम से कम थीम भली शादियों में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है
भारत में Marriage Industry काफी तेजी से Develop हो रही है, `Big fat Indian Wedding ‘ बाजार 40 मिलियन डॉलर का है और हर साल इसमें 40% की दर से बढ़ोतरी हो रही है |
पर आप अपने बजट के हिसाब से शुरुआत कर सकते हैं आजकल भारत में ज्यादातर शादियां Palace में ही हो रही है |
9) Agency for Content Creation
आजकल हर एक Company चाहती है कि उसका कंटेंट दूसरी Company से बेहतर हो और unique हो ,Content की इतनी डिमांड बढ़ गई है, कि किसी एक व्यक्ति पर Depend होना मुश्किल है, कोई किसी का Content Copy ना कर ले, इसीलिए बड़ी-बड़ी Agency हइसमें काम कर रही हैं
अगर आप में एक Excellent Writer बनने की क्षमता है ,तो आप 2022 में New Business ideas in Hindi में एक Content Writer के रूप में शुरुआत कर सकते हैं ।
Content Creation Agency एक Content Marketing के रूप में अपने खुद के Business को Valuable बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है, और वह अपने Targeted Audience पर पूरा ध्यान रखती है |
10) Interior Designer
Interior Designing का Trend काफी तेजी से फैल रहा है, Business ideas के लिए Interior Designing सबसे अच्छी Choice है |
Interior Decor Specialist Designing की बात हम करें तो इसमें काफी ज्यादा Specializatiom आ गई है वैसे तो आपको Interior Design Business के लिए रोज नए Client से मिलने की जरूरत पड़ती ही रहती है, अगर आप अपनी छाप शोड़ना चाहते हैं इस क्षेत्र में आपको उभरकर आना होगा |
11) Medical Store (दवाई की दुकान )
चाहे आप गांव में रहते हो या फिर शहर में दवाइयों की दुकान की जरूरत हर जगह होती है |
यदि आपने B,Pharma की पढ़ाई करी हुई है तब ऐसी में आप अपनी Medical Store खोल सकते हैं, एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको फार्मेसी रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्रग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है |
लोगों को कुछ हो ना हो लेकिन आजकल बीमारियां बहुत ज्यादा हो रही है ऐसे में आपके मेडिकल स्टोर का बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है इस बिजनेस में आप लाखों रुपए कमा सकते हैं |
और यह शुरू करना भी इतना मुश्किल नहीं है जैसे कि अभी करोना महामारी में आपने देखा ही होगा कि सारी दुकानें बंद थी लेकिन मेडिकल शॉप तो खुली हुई थी तो वैसे ही आप मेडिकल स्टोर खोलकर अपना बिजनेस चला सकते हैं |
12) Home Tuition
यदि आप अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं या फिर आपको अच्छी Knowledge है तो आप होम ट्यूशन पढ़ा सकते हैं |
होम ट्यूशन आप ऑनलाइन भी पढ़ा सकते हैं और ऑफलाइन भी बढ़ा सकते हैं| आजकल के मां बाप अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते इसलिए वह होम ट्यूशन रखते हैं |
होम ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको ग्रेजुएशन या फिर जितने भी Qualification हो पर आप में अच्छी खासी Knowledge होनी चाहिए ताकि आप ट्यूशन पढ़ा सके ।
इसके लिए आपको ₹500-1000 प्रति बच्चे से मिल सकता हैं |
आप अपनी क्षमता के अनुसार बच्चों को पढ़ा सकते हैं छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों को पढ़ाना पड़ सकता है इसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा इसमें आप Part time पड़ा सकते हैं यां full Time भी पड़ा सकते है |
13) Cyber Cafe Shop
आजकल सारे ही काम ऑनलाइन हो गए हैं अगर किसी को मामूली सा काम भी करवाना हो तो वह भी ऑनलाइन हो गया है यहां से वहां पैसे भेजने हो तो वह भी ऑनलाइन हो गया है कोई छोटा सा फॉर्म भरना हो आधार कार्ड बनवाना हो पैन कार्ड बनवाना हो सब कुछ ऑनलाइन हो गया है |
तो यदि आप ऑनलाइन चीजों में इंटरेस्टेड हैं तो आपको Cyber cafe Shop को खोल लेनी चाहिए ,इसमें काफी ज्यादा मुनाफा है |
और इस में आने वाले टाइम में और भी मुनाफा बढ़ेगा क्योंकि आने वाले टाइम में सारे ही काम डिजिटल होने वाले हैं इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत की जरूरत पड़ेगी आपको दो-तीन महीने लगेंगे सीखने में उसके बाद आप इस काम में एक्सपर्ट बन जाएंगे लेकिन इस काम से आप लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं ।
क्योंकि इस काम की जो डिमांड है वह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आने वाले समय में इस काम की डिमांड और तेजी से बढ़ेगी यदि आप साइबर कैफे में interseted है तो आपको Cyber cafe Shop kholne चाहिए।
14) Fast Food Restaurant
मोमोज ,कुलचे , बर्गर जैसे फास्ट फूड आजकल की Youth खाना काफी ज्यादा पसंद करती है और फास्ट फूड का बिजनेस इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि हमारी youth है छोटे से लेकर बड़े सारी फास्ट फूड खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं |
यदि आपको Cooking में इंटरेस्ट है या फिर आप Fastfood अच्छी बनाते हैं तब आपको फास्ट फूड का बिजनेस खोल लेना चाहिए ।
यह आप सिख भी सकते हैं लेकिन यकीन मानिए इस बिजनेस में आपको काफी ज्यादा मुनाफा होने वाला है।
क्योंकि Fastfood का बिजनेस इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि नई नई डिश आते जा रही है ।
आने वाले टाइम में इस बिज़नेस में आपको काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है तो देर मत करिए यदि आप इंटरेस्टेड हैं तो इस बिजनेस को जल्द से जल्द खोलिए |
15) Stationery Shop
आजकल हर कोई पढ़ रहा है और पढ़ना भी चाहता है यदि आप थोड़े बहुत भी पढ़े लिखे हैं तो आप Stationery Shop का Business खोल सकते हैं |
यकीन मानिए यह busineness आपको जीरो से हीरो बना देगा | करना क्या है आपको किसी स्कूल यां कॉलेज के पास Staionery शॉप खोल लेनी है और फिर देखिए आपका business कैसे चलता है |
16) Mobile Repairing
आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन है , और यह भी इंसानों की तरह है जैसे इंसान बीमार हो जाता है वैसे ही मोबाइल फोन भी खराब हो जाता हैं | यदि आपने मोबाइल के बारे मैं सीखा है की इसमें कोई खराबी आए तो इसको कैसे ठीक करें तो आप मोबाइल Reparing की Shop खोल सकते हैं |
और यह काम अगर आपने सीख लिया तो इका बहुत scope hai आने वाले समय मे आपको यह Busineness लाखों में ले जा सकता है |
आज आपने क्या सीखा Business ideas in Hindi 2022 आशा करता हूं कि आपके यह जानकारी अच्छी लगी होगी । अगर अच्छी लगी हो तो कॉमेंट्स करके हमे जरूर बताएं ।और आपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करे |
FAQs
-
India मैं सबसे ज्यादा कमाई बाला business कोनसा हैं?
-
इंटीरियर डिजाइनिंग
-
ब्लॉगिंग
-
कोचिंग
-
यूटुबर
-
डिजिटल मार्केटिंग
2. 12 महीने चलाने वाला Business?
1.मोबाइल रिपेयरिंग शॉप
2. साइबर कैफे
3. ब्लॉगिंग
3. पार्ट टाइम Business?
-
होम ट्यूशन
-
एफिलेट मार्केटिंग
-
ब्लॉगर
-
फ्रीलांसर
4. Small business Ideas?
-
स्टेशनरी शॉप
-
फास्टफूड शॉप
-
होम कोचिंग
5. Big Business ideas in Hindi?
1.दवाई की दुकान
2. रीयल इस्टेट
3. बिजनेस मैटेरियल
इसे भी पढ़े :-