Cryptocurrency kaise kaam karta hai ?
दोस्तों, आपने कभी सुना होगा कि कई सालों पहले एक ऐसा भी वक्त हुआ करता था जब मवेशियों का व्यवसाय या फिर वस्तु कमोडिटी एक्सचेंज का कार्य किया जाता था लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले की तुलना में आज काफी चीज बदल चुकी हैजी हां वर्तमान समय की बात की जाए तो आज यदि किसी व्यक्ति को कुछ खरीदना या बिक्री करना होता है तो उसके लिए वे Currency का उपयोग करते हैं।
जैसा कि हम सभी ये बखूबी जानते है कि हर कंट्री की अपनी अलग अलग Currency (Rupee) होती है। जी हां हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि अलग अलग कंट्री में अलग अलग मुद्रा चलती है यदि उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो हमारे देश भारत में यदि करेंसी की बात करें तो यहां पर रूपए चलते हैं, कई यूरोपीय देश ऐसे है जहां पर मुद्रा चलते हैं।
इसके अलावा यदि हम अमेरिका की ही बात कर लें, तो यहां परCurrency को डॉलर के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैलेकिन आपको इसके साथ ही यह भी पता होना चाहिए कि आज यानी की Digital जमाने में Cryptocurrency का चलन काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है Cryptocurrency को सरल शब्दों में समझा जाए तो यह एक प्रकार की Radical Digital Currency है।
जानकारी के मुताबिक, इस Radical Digital Currency की कीमत की चर्चा की जाए तो इसकी कीमत एक आम Currency के मुकाबले काफी ज्यादा होती है।यह एक प्रकार की एक ऐसी करेंसी है जिसे मुख्य रूप से देखा जाए तो Online Business माना जाता है तो चलिए आज के लेख के माध्यम से हम आपको Cryptocurrency कैसे काम करता है और इसके फायदे और नुकसान के संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
Cryptocurrency kaise kaam karta hai ? (क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है)
आज के समय में ज्यादातर व्यक्तियों के मन में यह सवाल है कि आखिर ये क्रिप्टो करेंसी कैसे कार्य करता है क्या आपके भी मनमें कुछ ऐसा ही सवाल उठ रहा है, तो आपके लिए हमारा यह पोस्ट काफी आवश्यक सिद्ध हो सकता है।
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Cryptocurrency कैसे कार्य करता है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं तो कहिए मत जाइए और हमारे Cryptocurrency कैसे काम करता है के पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें।
जानकारी के मुताबिक मुख्य रूप से देखा जाए तो इसे BlockchainTechnology के जरिए चलाया जाता हैएक रिपोर्ट के अनुसार कई सारे एक्सपर्ट ऐसे हैं जो इन जैसी Currency कीनिगरानी काफी शक्तिशाली Computer के जरिए रखते हैं।जिसे सरल शब्दों में क्रिप्टो करेंसी माइनिंग के नाम से जानते हैं वास्तव में देखा जाए तो Cryptocurrency ब्लॉकचैन के जरिए कार्य करती है।
बिटकॉइन क्या है और कैसे खरीदे?
Cryptocurrency Wallet kya hai ? (क्रिप्टो करेंसी वॉलेट क्या है)
कई लोग Cryptocurrency Wallet के नाम के बारे में सुने होंगे लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि आखिर ये क्रिप्टो करेंसी वॉलेट है क्या।यदि आपको भी नहीं पता तो आपको बता दूं कि जिस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए पर्स, लॉकर, या वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार Cryptocurrency को भी स्टोर करने के लिए हमें एक वॉलेट की जरूरत होती हैं और इसे ही Cryptocurrency wallet कहते हैं।
जो कि हमें काफी सरलता से ऑनलाइन के जरिए प्राप्त हो जाती है। कई लोगों को तो ये पता ही नहीं रहता कि आखिर वे अपने क्रिप्टो करेंसी को स्टोर कहा करें और इसके बारे में वे जानना भी चाहते हैं यदि आप भी क्रिप्टो करेंसी को स्टोर करने के बेहतर ऑप्शन के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख के साथ ऐसे ही बने रहें।
यदि हम Cryptocurrency को store करने के बेस्ट ऑप्शन की चर्चा करें, तो इसका बेहतरीन और सुरक्षित ऑप्शन है Wallet। जी हां दोस्तों आप चाहें तो वॉलेट के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। यदि नहीं क्या आपको पता है कि वॉलेट के और भी कई बेहतरीन सर्विस प्रदान करता है।
यदि नहीं जानते तो आपके जानकारी के लिए बता दूं कि Wallet के जरिए आप चाहे तो Cryptocurrency को ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो उसे रिसीव भी कर सकते हैं।इसका अर्थ यह है कि आप चाहें तो वॉलेट का इस्तेमाल लेन देन करने के लिए कर सकते हैं क्योंकि इसे बेस्ट ऑप्शन में से एक माना जाता है।
Cryptocurrency Ka Laabh kya hai ? (क्रिप्टो करेंसी का लाभ क्या है)
आज के समय में क्रिप्टो करेंसी को लेकर कई सारे सवाल गूगल पर सर्च किए जा रहे हैं और इन्ही सवालों में से एक सवाल यह है कि आखिर Cryptocurrency का क्या लाभ है? यदि आपके भी मन में कुछ ऐसा ही सवाल उठ रहे हैं तो आपको टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब हम अपने लेख को आगे बढ़ाते हुए क्रिप्टो करेंसी के लाभ के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं। जो कि इस प्रकार है….
● यदि हम Cryptocurrency के लाभ के बारे में सरल शब्दों में समझे, तो इसका सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि क्रिप्टो करेंसी को बेचने और खरीदने की प्रक्रिया और साथ ही इसमें निवेश करने की प्रक्रिया काफी सरल है।
● चूंकि Cryptocurrency एक प्रकार का Digital Rupee है इसी वजह से इसमें धोखाधड़ी के चांस कम होते हैं।
● Cryptocurrency के लिए किसी भी व्यक्ति को किसी Bank वगैरह की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
● Cryptocurrency किसी भी सरकार तथा राज्य के माध्यम से कंट्रोल नहीं किया जा सकता है।
● Cryptocurrency में आपको इन्वेस्टमेंट के विभिन्न ऑप्शन प्राप्त हो जाएंगे।
● इसके साथ ही इसकी कीमतों में काफी उछाल आते देखा गया है।
Cryptocurrency ka nuksan kya hai ? (क्रिप्टो करेंसी का नुकसान क्या है)
तो अभी तक आप क्रिप्टो करेंसी के लाभ के बारे में तो अच्छे से समझ ही गए होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिप्टो करेंसीके विभिन्न नुकसान भी है।यदि नहीं तो आपके इसके नुकसान के बारे में भी पता होना जरूरी होता है। जो कि इस प्रकार है….
● Cryptocurrency का सबसे बड़ा नुकसान तो यह है कि इसे कई देशों में इलीगल माना जाता है और यही कारण है कि इसे कई जगह बैन करने का भी घोषणा किया गया है।
● मुख्य रूप से देखा जाए तो यह एक प्रकार का ऐसा Digital Currency है जिसे हैक करने की संभावनाएं भी अधिक होते हैं और जैसा कि आप सभी Ethereum के साथ हुए हैक के बारे में जान ही चुके होंगे।
● यह Digital Currency ना ही सिक्का है और ना ही नोट। इसे ना ही देख सकते और जब देख ही नहीं सकते तो छूना तो दूर की बात है।
● अधिकांश व्यक्ति Cryptocurrency का इस्केमाल ड्रग या गैर कानूनी चीजों को खरीदने के लिए करते हैं।
● इसके बढ़ते और घटते कीमत पर किसी भी सरकार या संस्था का किसी भी प्रकार का कोई कंट्रोल नहीं है। इसलिए इसके दाम खुद बढ़ते और घटते नजर आते हैं।
निष्कर्ष:-
दोस्तों, आशा करता हूं कि आपको हमारा क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है का यह पोस्ट पसंद आया होगाआज के लेख में मैंने आपको Cryptocurrency कैसे काम करता है, क्रिप्टो करेंसी वॉलेट क्या है, क्रिप्टो करेंसी के लाभ क्या है, क्रिप्टो करेंसी के नुकसान क्या है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दिया है।
यदि आपको Cryptocurrency कैसे कार्य करता है से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना हो तो आप केवल हमारे कॉमेंट बॉक्स में टाइप करके अपना सवाल भेज दें।जिसके पश्चात हम आपके सभी सवालों के जवाब तुरंत ही प्रदान करने का प्रयत्न करेंगे।साथ ही पोस्ट पसंद आए तो क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है के इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।
FAQ:-
Q1. Cryptocurrency kya hai ? (क्रिप्टो करेंसी क्या है)
मुख्य रूप से देखा जाए तो यह एक प्रकार की Digital aur Virtual करेंसी है। जो कि आम तौर पर Blockchain Technology की सहायता से कार्य करता है।
Q2. Kya Cryptocurrency Hamare Desh me vaidh hai ? (क्या क्रिप्टो करेंसी हमारे देश में वैध है)
यदि हम अपने देश भारत की चर्चा करें तो यहां पर क्रिप्टो करेंसीपूरी तरह से वैध यानी लीगल मानी जाती है।हालांकि, किसी कारण वश इसे कुछ दिनों के लिए बैन लगा दिया गया था लेकिन बाद में लगे बैन को हटा दिया गया।
Q3. Kya Cryptocurrency ke Laabh ya Nuksaan hai ? (क्या क्रिप्टो करेंसी के लाभ या नुकसान है)
सरल शब्दों में समझा जाए तो जैसे सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही क्रिप्टो करेंसी के भी लाभ और हानि दोनों ही होती हैं जिसके बारे में मैंने आपको अपने लेख में विस्तार से समझा दिया है कृपया कर हमारे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।