Facebook का नाम Meta हो गया – Meta क्या है | सभी जानकारी

Facebook Latest News 2021-2022

दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने हाल ही अपना नाम बदल दिया है । 

Facebook के CEO और founder Mark Zuckerberg ने गुरुवार की रात एक Connect event के दौरान इस नए नाम की घोषणा की जिसका नाम “Meta” रखा गया है, कहा जा रहा है कि Mark Zuckerberg ने बहुत पहले से अपनी company को Rebrand कर नाम बदलने का सोच रहे थे। 

what is Facebook meta

साथ ही Mark Zuckerberg ने बताया कि उनका project “Metaverse” के बारे में जो पूरी तरह से एक Virtual Environment की दुनिया होगा । 

Facebook Meta का नया logo किस तरह का है ? 

जब भी कोई company अपना नाम बदलती है तो साथ ही अपने logo में भी कुछ बदलाव करती है, Facebook का नाम बदलने पर  इसके Company logo को भी बदल दिया गया, पहले वाले Facebook Logo की जगह  में एक Blue Colour की इनफिनिट आकार में बदला गया । 


Facebook meta kya hai in hindi

Metaverse क्या है ? 

Facebook के नाम बदलने की घोषणा के साथ साथ Mark Zuckerberg ने Metaverse का भी ज़िक् किया , जिसमें उन्होंने बताया कि Metaverse एक पूरी तरह से कंप्यूटर generated Virtual environment होगा, जिसकी मदद से लोग और भी बहेतर तरीके से एक दूसरे से जुड़कर बात बातचीत कर सकेंगे । 

साथ ही इस virtual दुनिया के अंदर आप Gaming, shopping, लोगो के साथ virtually connected रहना, और भी अन्य चीज़े कर सकते हो, फिलहाल ये सभी चीज़ो के ऊपर अभी company काम कर रही है जिसका Beta testing भी चल रहा है ।

Meta शब्द का मतलब क्या है ?  

अगर हम बात करें facebook new name की जिसे Meta कहा जाता है, जिसके शब्द बारे में बहुत लोग जानना चाहते है की आखिर इसका क्या मतलब होता है ? 

Meta एक Greek word है, जिसका मतलब “Beyond” होता है । 

Meta के बाद क्या-क्या बदलेगा ? 

Facebook का नाम Meta हो जाने के बाद बहुत लोग confuse है कि क्या क्या चीज़े कंपनी बदलने वाली है, तो मैं आपको बता दूँ की कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हमारे अन्य services जैसे Facebook, Instagram, whatsapp और messenger सभी का नाम पहले की तरह ही होगा इसमें कोई बदलाव नही किया जाएगा और इसके साथ ही Facebook company में काम कर रहे कर्मचारियों के पदों को भी पहले की तरह ही रखा जाएगा । 

सिर्फ इसके Headquarter में लगे Facebook के पुराने logo की जगह पर Meta का logo लगाया जाएगा । 

Metaverse के लिए और कर्मचारियों को नौकरियाँ मिलेगी 

Metaverse आने के बाद कंपनी का कहना है कि आने वाले 5 सालो में कंपनी लगभग 10,000 लोगो को और नौकरियां देगी, जिससे रोज़गार भी बढ़ेगा ।  


Leave a Comment