Full-Form of BHM (BHM क्या है)
BHM degree के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको BHM full form के बारे में पता होना चाहिए, जो “Bachelor of Hotel Management” होता है।
अब हम देखते है BHM course detail, जिसमे आपको इसके संबंध में सारी जानकरी प्राप्त हो जाएगी, तो इस पोस्ट को पूरा पढे ताकि आपको अच्छे से समाज आ सके।
BHM course क्या है?
इस degree में आपको hotel management से जुड़े सभी जानकारी दी जाती है, जिसमे आपको बताया जाता है कि अपने customer को किस तरह से manage करना है ताकि उनको कोई परेशानी न हो सके।
इसमें आपको बोलने की कला (communication skills) भी सिखाई जाती है ताकि आपको किसी भी चीज़ को manage करने में आसानी हो सके, क्योंकि ये ऐसी कला है जो आप इस field में बहुत आगे तक ले जा सकती है ।
इसके अलावा भी बहुत कम के skills की training दी जाती है।
BHM में प्रवेश की प्रक्रिया क्या है?
BHM में प्रवेश के लिए आपको कुछ institute / college में होने वाले प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) देना होता है जिसमें अच्छे marks से पास होना पड़ता है, इस परीक्षा को AIMA (All India Management Association) द्वारा आयोजित किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसी भी private colleges है, जिसमें बिना किसी entrance exam के आपको direct admission मिल जाता है।
इसमें आपको लगभग 3 hours का समय दिया जाता है, जिसके अंदर कुल 200 सवाल होते है, इन सभी सवालो में 5 अलग-अलग तरह के question pattern दिए जाते है –
- Numerical Ability
- General awareness
- Reading comprehension
- Logical reasoning
- Hospitality sectors
BHM के लिए कौन से exam होते है ?
Hotel management entrance exam देने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि इसमें किस तरह के exam होते है।
इसमें मुख़्यता दो स्तर के परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें से पहला है राज्य स्तर (State level) और दूसरा देश स्तर (National level)
ये कुछ National स्तर वाले exam के नाम आप देख सकते हो –
NCHMCT JEE
AIMA UGAT
IITHM eCHAT
उसके बाद State स्तर के भी सभी exam list को देख सकते हो –
UPCET
AIMCT WAT
UPSEE BHMCT
B.H.M के लिए qualification
इस डिग्री की पढाई से पहले इसके निर्धारित योग्यता के अनुसार हमे ये जानना जरूरी है की कौन-कौन विधयर्थी admission ले सकते है और इसमें क्या qualification होने चाहिए।
इस लिस्ट में बहुत जरुरी qualification के बारे में आप देख सकते हो, जिसके बाद ही कोई HBA में जा सकते हो –
- आपके 12 वी में कम से कम 50% marks का होना अनिवार्य है।
- Admission के लिए आपकी उम्र सीमा 19-22 वर्ष के बीच होनी चाहिए, लेकिन SC-ST category से आने वालो को 3 वर्ष और अधिक उम्र सीमा दी जाती है।
- आपका English विषय Mandatory subject होना चाहिए जिसमे आपने अच्छे marks प्राप्त किए हो ।
BHM Course Duration
BHM कोर्स को पूरा करना में 3 सालो का समय लगता है, लेकिन कुछ colleges/universities में ये 4 सालो का समय लगता है।
इसकी पढ़ाई में कितना पैसा लगता है?
अगर हम बात करे इसकी course fee के बारे में की कितना लगता है तो ये amount fix नहीं होता है, क्योंकि हर collages में ये fee अलग अलग होता है, लेकिन अगर इसका average fee लगभग 3 – 7 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है, और जैसे-जैसे इसमें आपका अनुभव बढ़ते जाता है आपका वेतन भी ज्यादा हो जाता है।
Salary of B.H.M
B.H.M डिग्री की पढाई पूरा करने के बाद जो हमारे मन में आती है की इससे कितना वेतन मिलता है, तो ये निर्धारित नहीं है की आपको इतना वेतन मिलेगा, लेकिन शुरुआती में fresher के रूप में ये लगभग 3 से 10 लाख प्रति वर्ष तक मिल सकता है, इसके बाद जैसे- जैसे इस काम में अनुभव होते जायेगा आपका वेतन भी बढ़ता जाता है।
BHM के Syllabus
BHM (Bachelor of hotel management) के syllabus में बहुत तरह के subject होते है जैसे Hotel accountancy, Nutrition, Food safety और भी कई सारे subject के बारे में जानकारी दी जाती है, जिसमें कुल 6 semesters होते है।
इस डिग्री के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है?
BHM डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके सामने अनेक प्रकार की अच्छी नौकरी के विकल्प खुल जाते है, जिसे आप लिस्ट में देख सकते हो।
- Housekeeping supervisor
- Hotel manager
- Guest service manager
- Front office supervisor
- Lobby manager
- Business development executive
- General manager in hotels
और भी इसी तरह के अन्य नौकरियाँ आपको देखने को मिलती है।
B.H.M के लिए भारत के सबसे बेहतरीन colleges के नाम निम्नलिखित है –
- Welcome group Graduate School of Hotel Administration – (Manipal)
- Institute of Hotel Management, Catering, and Nutrition – (New Delhi)
- Banaras Chandiwala Institute of Hotel – (New Delhi)
- Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition – (Mumbai)
- Institute of Hotel Management Catering Technology and Applied Nutrition – (Lucknow)
- Dr. Ambedkar Institute of Hotel Management Catering & Nutrition – (Chandigarh)
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपके जितनी भी सारी BHM के संबंध में परेशानी थी वो सभी दूर हो गयी होगी, जिससे आपको HBM क्या है और कैसे करे, इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
Related Post –