GL vs LSG: Gujarat Lions Vs Lucknow Super Giants- Dream11 Team Prediction

IPL 2022, GL vs LSG: Gujarat Lions Vs Lucknow Super Giants- Dream11 Team Prediction  – 

GL vs LSG: Gujarat Lions Vs Lucknow Super Giants- Dream11 Team Prediction

IPL GT vs LSG playing 11 prediction 2022- 


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जिएंट्स आज आमने सामने होंगी । दोनो ही टीम अपना डेब्यू मैच खेलने बाली है । गुजरात लायंस के कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या । और लखनऊ सुपर जिएंट्स की कमान संभालेंगे केएल राहुल । मुकाबला टक्कर का होने बाला है। यह मुकाबला आज शाम 7 बजे से शुरू होगा।

राहुल जो की पंजाब के लिए खेलते थे । काफी अनुभवी और बेहतरीन खिलाड़ी हैं। और उनके सामने होंगे मुंबई इंडियन के धमकधारे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ।

तो क्या हो सकती हैं। दोनो टीम्स की प्लेइंग 11 तो चलिए जानते हैं। 

Gujarat Lions Vs Lucknow Super Giants


गुजरात टाइटंस की प्लेयिंग 11 हो सकती है। 

Shubman गिल ,Wriddhman साहा , मैथ्यू वेड , अभिनव मनोहर , डेविड मिलर , हार्दिक पांड्या ( कप्तान) ,राहुल तेवतिया ,राशिद खान , आर साई किशोर , लोकी फर्गुसन , और मोहम्मद शमी ।

लखनऊ सुपर जिएंट्स की प्लेयिंग 11 हो सकती है ।

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक , मनीष पांडे , इविन लुइस  , दीपक हुडा , कृणाल पांड्या ,  आवेश खान , दुशांत चमीरा , रवि बिशनोई , शाहबाद नदीम , एंड्रयू टाई ।

Leave a Comment