Hindi Typing कैसे करे (कंप्यूटर और मोबाइल)

आज के समय मे हर कोई Facebook, WhatsApp or Instagram जैसे social media पर Chatting करना पसंद करता हैं। लेकिन बहुत सारे लोग english keyborad से hindi typing करना ज्यादा पसंद करते है। क्योंकि उन्हें हिंदी में लिखा अच्छा लगता है। परंतु बहुत सारे लोगो को hindi typing की जानकारी न होने के कारण ऐसा नही कर पाते है।

लेकिन mobile keyborad से हिंदी में लिखना बहुत आसन काम है। अगर आप android mobile इस्तेमाल करते है तो आप इस app का इस्तेमाल करके आप hindi typing कर सकते है। इस app की help से आप facebook, whatsapp और हर जगह पर hindi typing कर सकते है।

Hindi Me Type Kaise Kare

दोस्तों हमलोग जानते ही हैं कि Computer, laptop, mobile के keyboard से हिंदी लिखना मुश्किल हैं क्योकि उसमें आपको हिंदी font नही दिया रहता हैं, इस लिए ये परेशानी आती
हैं
अगर आप को हिंदी लिखना हैै तो उसके लिए आपको software की जरूरत करना पड़ता हैं। बिना सोफ्टवेयर के लिखना असंभव हैं। 

Hindi में type करना बहुत ही आसान है। आज में आपको 2 tools के बारे में बताऊंगा, जिसके जरिये आप online और offline, यानि बिना internet के भी हिन्दी में type कर पाएंगे।

Computer में Hindi Typing कैसे करे

आप सभी लोग जानते हैं कि कंप्यूटर में हिंदी टाइप करना काफी मुश्किल काम हैं। पर ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेर और online tools मजूद है जो आपको आसानी से हिंदी में लिखने का सुबिधा प्रदान करते है। आप Online औरे offline, दोनों तरह से कर सकते है

Google Input Tools से Offline हिंदी में कैसे टाइप करे.

Offline का मतलब बिना इन्टरनेट के work हो सके अगर आपको बिना इन्टरनेट के हिन्दी typing करना है तो Google Input Tools का use कर सकते है Google ने लोगो केलिए ऐसा एक offline tool बनाया है जिसके जरिये वो English के अलावा दुशरे भाषाओ में भी अपनी English keyboard के जरिये लिख पाएंगे। अपने keyboard से Ctrl+G press करके आप English और hindi language के बिच बदलाव कर सकते है

अभी computer के लिए Google Input offline tool इसकी website पे available नहीं है। पर आप चाहे तो इसकी Google Chrome Extension अपनी ब्राउज़र में install करके इस्तिमाल कर पाएंगे।

Quillpad से हिन्दी में कैसे लिखें

Online hindi typing के लिए तो बहुत सारे Online website मिल जायेगे लेकिन सबसे बेहतर है Quillpad इसमें आप Hindi language के आलावा Indian सभी भासा में लिख पाएंगे

Quillpad use करने के लिए सबसे पहले आपको Quillpad website पर जाना होगा। आप आप एक एक word हिंगलिश में लिखते जायेंगे और ये आपको उसका हिन्दी रूप दिखाते जायेगा। अगर आपको कोई word गलत लगे तो आप इसके instant suggestion list से भी choose कर सकते है।

Mobile में Hindi Typing कैसे करे

Google ने एक ऐसा अप्प बनाया है जिसके मदद से आप किसी भी language में लिख पाएंगे। जैसे English, Assamese, Bengali, Gujarati, Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Odia, Punjabi, Tamil,Telugu उसका का नाम है Google Indic Keyboard ये एक keyboard app है अब आपको बताउगा इसे कहा से download करना और कैसे step by step

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में play Store से Google Indic Keyboard App को Install करना है
  • Install करके जैसे ही आप इसे open करेंगे उसके बाद आपको “Select Input Method” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे इनमें से “Google Indic Keyboard” को सिलेक्ट करे।Google Indic Keyboard को सिलेक्ट करने बाद आप हिंदी टाइपिंग कर सकते है।

Leave a Comment