Jio Phone Next Online Booking कैसे करें?

जिओ फ़ोन नेक्स्ट बुकिंग – Jio 4G Phone Booking Online 2021

हालही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गूगल कंपनी के साथ मिलकर अपना एक 4G फीचर्स फ़ोन लॉच कर दिया है, ये फ़ोन एक mid-range बजट वाला फ़ोन होने वाला है जिसे कोई भी आम आदमी खरीद सकता है, कंपनी के अनुसार jio phone next पूरी तरह से मेड इन इंडिया है जो भारतीयों के लिए बहुत अच्छी बात है।  


इस jio phone next की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग 4 नवंबर से ही शुरू कर दी गयी थी। बहुत लोगो को ठीक से समझ नहीं आ रहा है की आखिर jio phone next online booking कैसे करे? ये सभी जानकारी जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हो जिसमें में जिओ फ़ोन को किन किन तारिको से बुकिंग कर सकते है, सभी के बारे में अच्छे तरह से बताया है ताकि आपको इसकी बुकिंग के दौरान कोई परेशानी नहीं हो और फ़ोन भी आसानी से बुक हो जाए। तो चलिए देखते है सभी तरीकों को जिससे फ़ोन को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।

WhatsApp से Jio Phone Next Booking कैसे करें?


jio phone next booking online in hindi


अगर आप अपना jio phone next व्हाट्सप्प के जरिये ही करना चाहते हो तो आप कर सकते हो उसके लिए आपको 7018270182 नंबर पर Whatsapp में “ Hii ” मैसेज भेजना होगा, जिसके बाद आपको jio phone next booking के बारे में पूछा जाएगा उसकी जानकारी देकर आपको पेमेंट कर देना है। सभी चीज़ें पूरा करने के बाद आपको मैसेज के जरिये बता दिया जायेगा की jio phone next कहाँ से प्राप्त करना है। 

Jio Phone Next को वेबसाइट से कैसे बुक करें? 

आप jio next phone online booking जिओ की official website में जाकर भी कर सकते हो, इसके लिए jio.com/next इस लिंक पर क्लिक करके इसके पेज में जाना है जहाँ पर I’m Interested वाले ऑप्शन को चुन लेना है फिर फ़ोन में मैसेज के जरिए एक OTP आएगा जिससे फ़ोन नंबर verify करना होता है।  

फ़ोन नंबर Verify के बाद आपको अपने और कुछ जरुरी जानकारियाँ जैसे नाम, पता, पिन कोड, इत्यादि देना होता है, सभी प्रक्रिया अच्छी तरह से पूरा होने के बाद jio next phone online book सफलतापूर्वक हो जाएगा। 

ऑफ़्लाइन से Jio Phone Next बुक कैसे करें?

इस तरीके में आप जिओ फ़ोन को ऑफलाइन ही बुक कर सकते हो जिसके लिए आपको किसी नज़दीकी जिओ स्टोर या jio mart store में जाकर पता करना होगा की jio next phone की बुकिंग शुरू है या नहीं।  

जिओ फ़ोन की उपलब्धता होते ही आपको जिओ की तरफ से बता दिया जाता है, जिसके बाद पैसे भुगतान करके जिओ फ़ोन की बुकिंग और खरीद भी सकते है। 

जिओ फ़ोन नेक्स्ट के Specifications 

जैसे की मैंने आपको बताया की ये एक 4G फीचर्स फ़ोन है, जिसमें dual sim support यानि की आप एक साथ दो sim का उपयोग कर सकते हो, वही अगर इसके processor की बात करें तो इसमें Snapdragon 215 का Processor लगा हुआ है जो एंड्राइड OS (operating system) पर काम करता है। इसके साथ ही 5.5 inch का screen size भी मिलता है, अच्छे फोटो क्लिक करने के लिए rear camera 13 MP और front camera में 8MP की दो कैमरा दिए गए है।  

Jio Phone Next की कीमत क्या है – Jio Phone Next Price in Hindi  

अब आपके मन में ये सवाल जरुरु होगा की इस 4G जिओ फ़ोन की कीमत क्या होगी? तो मैं आपको बता दूँ की इसकी कीमत लगभग 6,499 रुपए होने वाला है, जो बजत के अनुसार देखा जाये तो काफी अच्छा है।  इसके साथ ही आप down payment के भी जरिए खरीद सकते हो जिसमें आपको केवल 1,999 रूपए ही शुरू में भुगतान करने पड़ेगे।  

आज आपने क्या सीखा? 

मुझे उम्मीद है की jio phone next online कैसे बुक करें? इसकी सभी जानकारी इस लेख को पढ़कर पता लग गया होगा, जिसमें मैंने booking के साथ साथ jio next phone specification और इसकी कीमत के बारे में भी अच्छी तरह से बताया है।  

आपको हमारा लेख Jio 4G Mobile Phone Booking के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। अगर आपको इसके booking से संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमे comment करके अपना सवाल पूछ सकते हो, मैं पूरी कोशिश करूँगा आपके हर सवाल का सही तरह से जवाब देना का जिससे आपके मन में किसी तरह का doubt बचा हुआ न रहे।  

जिओ फ़ोन की कीमत कितनी है ? 

इसकी कुल कीमत 6,499 रूपए है।  

क्या ये एक 4G फ़ोन है? 

जी हां, ये 4G फीचर्स वाला जिसमें dual sim support करता है।  

Jio Phone Next को कहाँ से खरीद सकते है? 

इस फ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के जरिए बुक करके खरीद सकते हो।  

जिओ फ़ोन की बुकिंग कैसे करें? 

Jio phone next की बुकिंग whatsapp, jio website या फिर अपने नज़दीकी जिओ स्टोर से कर सकते हो।   


इन्हे भी पढ़े –


What is Hardware in Hindi

GB Whatsapp क्या है ?


PhonePe का Password कैसे बदले ?

Android Root क्या है?

Leave a Comment