Latest What is CAPTCHA in Hindi 2022 : Very Useful

What is CAPTCHA in Hindi 2021?

एक बार फिर से स्वागत है हमारी वेबसाइट पर तो दोस्तों, आज हम आप लोगों को बताएंगे What is CAPTCHA in Hindi क्योंकि बहुत लोगों को इसके बारे में नहीं पता है कि actually में captcha होता क्या हैचलिए इस पोस्ट को बिना देरी करते हुए शुरू करते हैं |

What is Captcha in Hindi

आप बहुत सी वेबसाइट पर गए होंगे जहां पर आप को CAPTCHA फिल करना पड़ता है , आखिर CAPTCHA क्या है और हमें उसे भरना जरूरी क्यों होता है ?

CAPTCHA कई प्रकार के होते हैं लेकिन हम सिर्फ उसके उपयोग ओर जरूरत के बारे में जानेंगे |

Captcha क्या होता है और Captcha क्या काम करता है?

Captcha एक प्रकार की verification process होती है, जो मानव और कंप्यूटर में अंतर करती है । अब आप का सवाल होगा कि वेबसाइट को Re-CAPTCHA भरावने की जरूरत क्यों होती है? और क्यों यह WEBSITES मानव और कंप्यूटर में अंतर करना चाहती हैं ? तो इसका सीधा और सरल उत्तर है कि, बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कि, किसी वेबसाइट पर अनगिनत traffic लाकर उस website को गिराना चाहते हैं , या किसी और तरीके से उस वेबसाइट को access करना चाहता है। जो कि वर्जित होता है।

तो आखिर CAPTCHA इन सब को रोकता कैसे है?

अब  CAPTCHA काम यह होता है कि, जब-जब उस वेबसाइट के सर्वर पर न्यू  रिक्वेस्ट आए वह उसे CAPTCHA फिल करने को दे , इसे भरने में इंसान को भी वक्त लग जाता है लेकिन वह इसे कर लेता है। लेकिन जब मशीन या कंप्यूटर की बात आती है तो वह इसे नहीं कर पाते जिसकी वजह से वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं और वह उस वेबसाइट का एक्सेस नहीं कर पाते हैं। तो आप भी सोच रहे होंगे आखिर CAPTCHA मशीन या कंप्यूटर क्यों नहीं भर पाते ? उसके लिए आपको पहले समझना होगा कि  आखिर  CAPTCHA होता क्या है। एक CAPTCHA दो प्रकार की चीजों से बना होता है (अंक और शब्द) उदाहरण के लिए “H5ji8ko” इस तरह के शब्दों और अंको के मेल से CAPTCHA बना होता है ।

परंतु यह सीधे-सीधे नहीं लिखा होता है। यह इस प्रकार से लिखा होता है कि उसे  कोई कंप्यूटर या मशीन समझ नहीं पाए , और इसे सिर्फ मानव ही समझ सकता है, अपना थोड़ा सा दिमाग लगा कर। तो अगर हम CAPTCHA की परिभाषा बोलें तो यह गलत नहीं होगा कि , CAPTCHA एक वेरीफिकेशन प्रोसेस होती है जो मानव और मशीन में अंतर करती है।

Captcha in hindi 2021-2022

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने आपको यहां What is Captcha in Hindi 2021 के बारे में सब बता दिया | हम उम्मीद करते हैं कि आपको what is captcha से संबंधित  जानकारी लाभदायक लगी होगी इस पोस्ट में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है |

अब आप मुझे नीचे comment करके बताइए कि आपको इनमें से सबसे अच्छा Part कौन सा लगा | अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी मित्र और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करें |

यदि अभी भी आपके पास इस What is captcha Post से संबंधित सवाल है तो आप हमसे Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं | हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद |

NOTE: – All information provided on this website is for informational purpose only. Our Page will not be responsible for any errors in advertising on this website.

Related Post –

What is the Full form of Internet



Leave a Comment