Meesho App से पैसा कैसे कमाए?

पैसे कमाने के अनेक तरीके हो सकते हैं. मगर युवाओं का रुझान ऑनलाइन पैसे कमाने की तरफ अधिक झुकाव रहता हैं. हो भी क्यों न बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे काम करना और पैसे कमाना भला कौन नहीं चाहेगा.

Meesho App क्या है (what is meesho)

Meesho भी online reselling प्लेटफार्म है और ये दूसरे शब्दों में डिजिटल मार्केटिंग अप्प भी है जिस तरह Flipkart और amazon एक E-commerce प्लेटफार्म है जिसमे आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसमें भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को होलसेल रेट में बेचते है इस लिए लिए इस app में आपको सस्ते दामों में अच्छे अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं

इस app के मद्द्त से online business start कर सकते है बिना किसी इन्वेस्टमेंट के इसमें आप खुद के प्रोडक्ट भी लिस्ट कर सकते हैं. और उसे ऑनलाइन बेच सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

मीशो की स्थापना किसने की थी और कब?

इस भारतीय Social-Commerce Platform के संस्थापक IIT Dehli से ग्रेजुएट दो छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं. ये दोनों, Meesho की स्थापना से पहले Social Media की मदद से प्रोडक्ट्स को Online ही Sell किया करते थे. इसके बाद भारत में Online Shopping के ट्रेंड को देखते हुए इन्होने Meesho App को बनाया.इन दोनों ने Meesho App की स्थापना दिसम्बर 2015 में की थी. इसी नाम से इनकी E-commenrce वेबसाइट भी है

Meesho app डाउनलोड कैसे करे

Meesho एप को डाउनलोड करने के लिए आप Play Store से कर सकते है

Meesho App कैसे यूज़ करें?

यदि आप भी Meesho App का यूज़ करना चाहते हैं तब आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, Meesho एक ऐसा Social-Commerce प्लेटफार्म है जिसे आप दो तरीके से यूज़ कर सकते हैं।

एक तो आप बिना इन्वेस्टमेंट Online Business शुरू कर सकते हैं तथा दूसरा अपने और अपने परिवार के लिए Fashion और घरेलू सामन खरीद सकते हैं. Meesho एप में कोई भी सामान बाकि E-commenrce store के मुकाबले सस्ता मिल जाता है.

इन दोनों तरीको को हमने निचे पूरी तरह से वर्णन किया हुआ है की आप कैसे Meesho से सामान Order कर सकते हैं और इससे Online Business शुरू कर सकते हैं. इससे पहले ये जान लेते हैं की इसे डाउनलोड कर के Set-up कैसे करना है.

1. Meesho एप को इनस्टॉल करके ओपन करें.

2. मीशो को Open करने से कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा.

3. अब Continue आप्शन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद अपना Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें.

5. यह OTP को स्वतः ही Verify कर लेगा. इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा.

6. यहाँ Continue पर क्लिक कर के Allow पर क्लिक करते जाना है.

7. इसके बाद अपना Gender सेलेक्ट कीजिये.

8. अब Meesho App यूज़ करने के लिए तैयार है.

अब आप आसानी से अपने Meesho App का इस्तमाल कर सकते हैं।

Meesho से पैसे कैसे कमाए?

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको meesho के सामान को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram आदि में शेयर कर के बिकवाना पड़ता है. आर्डर बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो संभालता है. अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो मीशो एप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं.

इसके लिए सिर्फ उस सामान के लिंक और फोटोज को अपने दोस्त, Whatsapp, Facebook, Instagram आदि में शेयर करना होगा.

(1) Select Product

पहले आपको कोई ऐसा Product सेलेक्ट करना होगा.जो अभी के समय में उपयोगी हो, जिससे उसकी बिक्री ज्यादा हो सके.

(2) Share on Social Media

इसके बाद उस प्रोडक्ट को शेयर करना है. आप जहां चाहें Share कर सकते हैं. लोग आजकल सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहते हैं इसीलिए अगर आपको ज्यादा सेल्स जेनेरेट करना है तो इसे Whatsapp, Facebook आदि में शेयर करें.

(3) Share Photos

जैसे ही आप Share का बटन click करते हैं तो आपका Whatsapp खुल जाता है और उस प्रोडक्ट के फोटोज भी डाउनलोड हो चुके रहते हैं. इसके बाद Whatsapp के किसी भी कांटेक्ट या ग्रुप को सेलेक्ट करें और Send के आइकॉन पर क्लिक कर के भेज दें. इसके बाद Back कर के वापस Meesho में आ जाएँ. इसके बाद Meesho अपने आप फिर से Whatsapp को ओपन करेगा, फिर उसी कांटेक्ट को सेलेक्ट कर के प्रोडक्ट की डिटेल को भेज दें.

(4) Meesho पर Order कैसे करे

कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आने पर आपको Order Place करना होता है. इसे कैसे करना है step by step निचे बताया गया है.

Step 1: Meesho में प्रोडक्ट शेयर के बटन के बगल में View Product का आप्शन रहता है उसे प्रेस करें.

Step 2 : इसके बाद Buy Now पर क्लिक करें.

Step 3 : इसके बाद Size और Quantity सेलेक्ट करने के आप्शन में कस्टमर ने जितने पीस बोला होगा उतने सेलेक्ट कर के Continue पर क्लिक करें.

Step 4 : इसके बाद प्रोडक्ट की कुछ डिटेल्स और Pricing दिखाई जाएगी, यहाँ भी Continue पर क्लिक करें.

Step 5 : इसके बाद Customer का नाम और पता डालें क्योकि प्रोडक्ट उसी एड्रेस पर डिलीवर होगा.

Step 6 : इसके बाद अपना Payment Method सेलेक्ट करें, Meesho एप में आपको हर प्रकार की पेमेंट मेथड जैसे Credit Card, Debit Card, UPI, Cash on Delivery की सुविधा मिल जाती है. इसमें Cash on Delivery सेलेक्ट करें, क्योकि Customer को इसमें भरोसा होता है.

Step 7 : अब थोडा निचे स्क्रॉल करें और Selling to a Customer में Yes सेलेक्ट करें. फिर अपना Margin सेलेक्ट करें. प्रोडक्ट सेल होने पर वही आपकी कमाई होगी.

Step 8 : इसके बाद अपना नाम यानी अपना Business Name डालें और Place Order पर क्लिक करें. इसके बाद आपका काम ख़तम हो जाता है, अब बाकि काम Meesho सम्हाल लेगा और Product Deliver होने पर आपका Margin आपके Account में आ जायेगा.

Meesho app के फायदे

  • मीशो में हर Product होलसेल रेट में ही मिल जाता है.
  • First Order में भारी डिस्काउंट मिलता हैं.
  • इसमें आपको Cash on Delivery की सुविधा मिलती है.
  • Free Return Policy से प्रोडक्ट पसंद न आने पर बिना पैसा दिए वापस कर सकते हैं.
  • इसके दोनों संस्थापक फ़ोर्ब्स के Top 30 लिस्ट में आते हैं, अतः कोई फ्रोड नहीं है.
  • Zero Investment से बिज़नस शुरू कर सकते हैं.
  • मीशो में किसी भी फोटो से सर्च कर वैसा प्रोडक्ट खोज सकते हैं.
  • Challenges और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं.
  • Meesho Credits से Product खरीदने पर Price और कम कर सकते हैं.
  • Business Logo की मदद से अपना Brand बना सकते हैं.
  • Weekly Target पूरा करें और ज्यादा पैसा कमायें.
  • इसमें खुद के प्रोडक्ट लिस्ट कर के अपना Business बढ़ा सकते हैं.
  • इसमें Products की Quality भी अच्छी रहती है.

मीशो अप्प में अधिक पैसे कमाने के ट्रिक्स

इस एप्प में पहली खरीददारी में आपकों 150 रूपये एवं अगले डेढ़ साल तक 1 फीसदी बोनस कमिशन भी मिलता हैं.

  • इसमें अपने margin को जोड़कर अधिक कमाई कर सकते हैं.
  • आप इस एप्प के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन कर मोटी इनकम कर सकते हैं.
  • यहाँ आपकों हर सप्ताह में लक्ष्य मिलता हैं जिन्हें पूरा करके अतिरिक्त कमिशन कमा सकते हैं.
  • आप अपना प्रॉफिट मार्जन महीने की तीन तारीखों 10, 20 और 30 को प्राप्त कर सकते हैं.

मीशो सेलर बनने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • मोबाइल नंबर :- आपके पास एक निजी नंबर होना चाहिए, जिसके माध्यम से आप मीशो से संपर्क में रहते है| इस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल सप्लायर बनने के दौरान OTP या कॉल के माध्यम से वेरीफाई करने के लिए किया जाता है
  • बिज़नेस ई-मेल :- आप अपने बिज़नेस के लिए एक ईमेल बना ले, जिसका उपयोग कर आप अपने बिज़नेस को बेहतर Impression दे सकते है |
  • GST IN :- मीशो सप्लायर बनने के लिए आपके पास GST नंबर होना जरूरी है |
  • Bank Account :- इसमें आपके पास एक खाता होना चाहिए | शुरुआत में आप बचत खाते का उपयोग कर सकते है, किन्तु बिज़नेस बढ़ जाने पर उसे चालू खाते (Current Account) में बदल ले |

Meesho Help Line नंबर

अक्सर मैंने देखा है की लोगों को Meesho App में कुछ तकलीफ़ होने पर वो Meesho Help Line Number की तलाश करते हैं। तो चलिए आज में आपको इनकी हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी प्रदान करता हूँ।

Helpline phon number = 08061799600

E-mail = help@meesho.com

Leave a Comment