Monitor कया है और इसके प्रकार? (What is Monitor and Types of Monitor)

Monitor कया है और इसके प्रकार? (What is Monitor and Types of Monitor)

कया आप computer monitor के बारे में जानते हैं ? कमप्यूटर मोनिटर कया है? (Monitor in Hindi) 


कमप्यूटर मोनिटर के बारे में सब ने ही सुना होगा कयुंकी बड़ी आम बात है आजकल तो यह सब के हीं घर में होता है , सब रोज आपने काम लाते हैं  बच्चे इसे game, movie आदि के लिए use करते हैं और बड़े लोगों आपने office का काम करने के लिए हर एक age group के use में आता है |

Computer system में एक display unit की तरह होता है ,monitor  एक अच्छा display होने से बहुत से फायदा हो सकता है कोई भी इस पर smart तरिके से काम कर सकता है , और आज कल तो market में कई सारे अच्छा quality के display आने लगे हैं  जैसे कि LED , LCD और OLED ।


Monitor की performance को मापने के लिए बहुत Parameter  है, जैसे – कि luminance, contrast आदि ।

मानिटर कया है (What is monitor in Hindi) 


Computer monitor एक प्रकार का output device है यह CPU की सारी information computer screen पर दिखाता है  ।

Cable ko video adapter से connect किया जाता है ,जिसे computer के motherboard के साथ  set  किया जाता है ,monitor बहुत छोटा दिखाई देता है TV और monitor में ज्यादा defence नहीं होता ।

Monitor  को screen, display video आदि नाम से जाना जाता है ।

किसने मोनिटर का आविष्कार किया है ।

cathode ray monitor का आविष्कार Karl Ferdinand Braun ने किया  सन 1897 में ।

Monitor क्या काम करता है?

कमप्यूटर मोनिटर display adapter  है computer की video card से proceed है information को display में show करता है ।

video card या graphics card convert करता है binary information को 1s और 0s से images में, तब images को  directly monitor  से connect  किया जाता है ।

कंप्यूटर मॉनिटर के प्रकार (Types of computer monitor)

कमप्यूटर मोनिटर के type तो चालिऐ इनके बारे में पढ़ते हैं ।

CRT Monitors

 

CRT monitor cathode ray tube का use करता है image  को display  करने के लिएcathode ray tube को construct करने के लिए एक vacuum tube, heaters, electron guns, deflection circuits में glass screen का  भी इस्तमाल होता है ।

LCD Monitors

LCD screens monochrome pixels का इस्तमाल करते हैं images को project करने हेतु pixels को systematically arrange किया जाता है । are transparent electrodes और polarizing filters के बीच ,जब pixels polarized होते हैं तब Images form होते 

 LCD monitor electricity बहुत कम CONSUM करता है इसमें screen sizes की range 17 inches से 60 inches की होती है ।

Plasma Monitors

Plasma technology  latest technology है display devices की.

OLED Monitors

यह एक प्रकार की नई technology है ये organic material (जैसे की carbon, wood, plastic या polymers) से बनी हुई होती है,  इसका इस्तमाल electric current को light में convert करने के लिए होता है.

Latest Display Technology की Advantages conventional display technologies के ऊपर :

Conventional Display Technologies की बहुत से कामियां होती है, जिन्हें की Latest Display Technologies के इस्तमाल से सही किया जा सकता है ऐसे ही कछु advantage के बारे में आगे पढते है ।

  1. Fabrication process 

आसान है और display devices बहुत ही पतली होती है conventional display devices की तुलन में ।

2. LCD devices के comparison में, OLED displays को अलग अलग हैंi आकृति में देखा जा सकता हैं ।

3. Backlight का इस्तमाल नहीं करती हैं. ।

4. इनकी driving voltage और total power consumption बहुत ही low होती हैं दुसरे display technologies की तुलना में |


कंप्यूटर मॉनिटर की पूरी जानकारीजानकारी


में आशा करती हु ,आपको कमप्यूटर मोनिटर कया है (what is computer monitor in hindi) की पुरी जानकारी दे पई होगी अगर आप सभी को मेरे इस article में को mistake लगे तो नीचे comment box में comment करके बता सकते हैं, इससे मुझे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा ।


FAQs

  

1) Monitor का हिन्दी नाम

कया है  ? 

Monitor को हिन्दी में भी monitor कहा जाता है ।

2) Monitor को output device कयो कहा जाता है? 

Monitor से सिर्फ computer का  output हासिल किया जाता है ।

3) Monitor का अविष्कार कब हुआ ? 

Monitor का अविष्कार सन्  1897 में हुआ था ।

Leave a Comment