National Unity Day 2022 : सरदार वल्लभ भाई पटेल जो भारत के पहले उप प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister of India) और गृहमंत्री (Home Minister) भी बने थे, जिन्हें सभी लोग Iron Man of India (लौह पुरुष) के नाम से भी जानते है। उनको Iron man की उपाधि महात्मा गाँधी ने दी थी।
महात्मा गाँधी के साथ मिलकर सरदार पटेल ने सत्याग्रह में भी हिस्सा लिया, जो British सरकार के ख़िलाफ़ एक आंदोलन था।
इनका जन्म 31अक्टूबर,1950 को नडियाद, गुजरात में हुआ था। भारत देश आज़ाद होने के बाद वो भारत के पहले उप प्रधानमंत्री साल 1947 से 1950 तक बने रहे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हम सभी राष्ट्र एकता दिवस के रूप में मनाते है, जिसकी सबसे पहले शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में करी थी।
जिसके बाद उनके नाम पर एक बड़ी से मूर्ति भी बनाई गई, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 October, 2018 को उनके जयंती पर उदघाटन किया, इस मूर्ति का नाम “Statue of Unity” रखा गया है, जो देश की एकता एवं अखंडा को दिखाता है ।
जिसको हम आज National Unity Day के नाम से जानते है, जिसको आज 146वी जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।
सरदार पटेल की शिक्षा – Sardar Patel Education
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Karamasad से की, जिसके आगे की पढ़ाई के लिए वो 1910 में London अपनी laywer की पढ़ाई के लिए गए।
पढ़ाई खत्म करने के बाद Februrary, 1913 में वो अहमदाबाद में आकर बस गए ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें –
- सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था।
- देश में पहला National Unity Day 31अक्टूबर, 2018 से मनाया जा रहा है।
- देश में अपने महत्वपूर्ण योगदान के कारण उनने साल 1991 में भारत रत्न से स्मानित किया गया था।
- उनकी प्रतिमा की ऊँचाई लगभग 182 meter (597 फीट) है ।