New जिन्न की कहानी / Jinn ki kahani ( Hindi Moral Stories) 2022: Very Nice

जिन्न की कहानी 2022

Jinn ki kahani : जिन्न अंदर आया। उसने राजू को देखा और कहा, ‘मैं तुम्हे तुम्हें मार डालूंगा। (Hindi Moral Stories)

जिन्न की कहानी ( hindi moral stories)

जिन्न की कहानी (Jinn ki khani)

एक गाँव में राजू नाम का एक आदमी रहता था। एक दिन उसने अपनी पत्नी से कहा कि अगर वह इसी गाँव में रहेगा तो गरीबी ही रहेगा। मैं बाहर जाकर काम करूंगा और मैं बहुत पैसा कमाऊंगा। उसकी पत्नी ने कहा कि हम सूखा खाना खाएंगे लेकिन कही नहीं जायेंगे। उसने आज्ञा नहीं मानी और चला गया। Jinn ki kahani

उनके जाने के कुछ महीने बाद भगवान ने उन्हें उनके घर में एक बेटा दिया, जबकि राजू काम के सिलसिले में इधर-उधर भटकता रहा। Jinn ki kahani

अठारह साल बीत गए और वह नहीं लौटा। उसका बेटा छोटा था और वही गांव में रहता था और कड़ी मेहनत करता था। उसके दिन बेहतर होते गए। दूसरी ओर, उसके पति ने अठारह साल में केवल तीन सौ रुपये कमाए | (hindi moral stories)

वह तीन सौ रुपये लेकर घर लौट रहा था कि रास्ते में उसकी मुलाकात एक बूढ़े से हुई। राजू ने बूढ़े से पूछा तुम कहाँ जा रहे हो, बूढ़े ने कहा मैं गाँव जा रहा हूँ। बूढ़े ने पूछा लेकिन तुम कौन हो! और तुम कहाँ जा रहे हो? राजू ने अपनी पूरी कहानी बताई। बूढ़े ने कहा, “बेटा, मैं तुम्हें ज्ञान की तीन बातें बताता हूं, लेकिन मैं एक बात के लिए सौ रुपये लूंगा।” राजू ने सहमति व्यक्त की। Jinn ki kahani
जिन्न की कहानी ( hindi moral stories)
  • पहेली बात अगर दस लोग एक ही बात कहते हैं, तो तुमको वो बात माननी चाइए। hindi moral stories
  • दूसरी बात कभी किसी महिला की प्रशंसा मत करो। hindi moral stories
  • तीसरी बात यह थी कि सोते समय दुश्मन पर हमला न करे। hindi moral stories
बुद्ध ने तीन बातो के 300 रुपए लिए और कहा कि तुम यहीं रहो, मैं अभी आता हूं, वह चला गया लेकिन वापस नहीं आया। hindi moral stories

राजू ने इंतजार किया लेकिन जब बूढ़ा नही आया तो वो अब खाली जेब चल दिया। कुछ दूर चला गया था कि उसने कुछ लोगों को कुएँ के पास खड़ा देखा। उसने पास जाकर पूछा, और पता चला कि एक लड़की कुएँ में गिर गई है। 

तो सभी लोगो ने राजू से कहा की तुम उसको बचाओ यह सुनकर इसको बाबा की पहली बात याद आग्यी और उसने कहा, की वह लड़की को कुएं में कूद कर बचा सकता है और वह कुएँ में कूद गया। उस कुएं में एक जिन भी रहता था जो लड़कियों को कैद कर लेता था। hindi moral stories
जिन्न की कहानी ( hindi moral stories)
पानी में जाने के बाद, उसने उसे देखा जिसने लड़की को बंदी बना लिया था। लड़की ने राजू को देखा और कहा, “जिसने तुम्हें देखा वह तुम्हें मार डालेगा।” Jinn ki kahani

राजू ने लड़की से पूछा तुम यहां कैसे आई तब लड़की ने कहा “मैं पानी लेने आई थी। उस जिन ने मुझे कैद कर लिया। यह एक भयानक जिन्न है। Jinn ki kahani

उसका जीवन तोते में है और वह उसकी प्रशंसा सुनना पसंद करता है। जिन्न अंदर आया। उसने राजू को देखा और कहा, ‘मैं तुम्हे तुम्हें मार डालूंगा। अब राजू को बाबा के दूसरे शब्द याद आए। वह जिन की प्रशंसा करने लगा।
 
प्रशंसा की वजह से जिन नशे में आगया और झूमने लगा और इसी समय राजू ने तुरंत तोते की गर्दन घुमा दी और और जिन की जान तोते में थी तो जिन गायब हो गया और राजू ने लड़की को वहा से आजाद कराया और वहाँ से वह बहुत सारे हीरे के गहने लेकर खुशी-खुशी घर की और चला दिया। Jinn ki kahani

जब वह घर पहुँचा, तो रात हो चुकी थी। उसने देखा कि एक लड़का घर में सो रहा है। वह क्रोधित हो गया और उसे पीटने लगा। उसे बाबा के तीसरे शब्द याद आए। उसने लड़के को जगाया। उसने मन ही मन बाबा से प्रार्थना की और अपने जीवन की पूरी कहानी अपने परिवार को सुनाई। अब सभी खुश थे क्योंकि अब वे बहुत अमीर हो गए थे। Jinn ki kahani

ये भी पढ़े-


Leave a Comment