What is SEO in Hindi 2022
हेलो दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत है हमारी वेबसाइट www.mahalpur.com पर ,दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा What is SEO in Hindi, SEO (Search Engine Optimization) के बारे में की SEO क्या होता है SEO क्यों जरूरी है और यह SEO क्यों किया जाता है |
तो दोस्तों मैं इस पोस्ट में SEO (Search Engine Optimization) के सारे Factors को आज clear कर दूंगा ताकि आपके सारे doubt एकदम clear हो जाए तो चलिए शुरू करते हैं |
What is SEO Full Video in Hindi
Watch Video in Sagar Singh Chauhan YouTube Channel
SEO कैसे करे?
तो दोस्तों, SEO के बारे में बताने से पहले मैं आपको यह चीज बता दूं के बहुत सारे जो New Bloggers है या YouTuber है|
उन सबको Search Engine Optimization के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है बिल्कुल भी knowledge नहीं है| पर दोस्तों, आपको SEO जरूर सीखना चाहिए क्योंकि आपको SEO की जरूरत बहुत ज्यादा पड़ने वाली है|
Blogging Tips
अगर आप Online Business में जाना चाहते हो या आप किसी भी Online Platform पर जाना चाहते हो तो आपको seo के बारे में पता होना बहुत जरूरी है |
Blog को Rank कैसे करे?
अगर आप Search Engine Optimization नहीं जानते हो तो आप गूगल पर कभी भी Rank नहीं कर पाओगे और ना ही आप कभी अपने Online Business को Grow कर पाओगे |
तो फिर आप इस पोस्ट को बिल्कुल end तक पढ़ना ताकि आपके सारे Doubt एकदम Clear हो जाए |
SEO क्या है? or SEO क्या होता है?
SEO Meaning in Hindi
तो सबसे पहली चीज है SEO क्या है और SEO क्या होता है दोस्तों, मैं आपको बता दूं SEO का Full Form होता है SEARCH ENGINE OPTIMIZATION मतलब SEO एक technique है जिसकी वजह से आप Online Grow कर सकते हो, seo करने से क्या होता है कि आप Search Engine में अपनी Website या Blog को Top Rank पर ला सकते हो |
Search Engine क्या होता है?
अब Search Engine क्या होता है? तो दोस्तों, Search Engine सब जानते हैं फिर भी मैं आपको इसके बारे में बता देता हूं|
तो दोस्तों, जो Google है वह दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है| लोग उस पर सबसे ज्यादा Searches करते हैं तो दोस्तों, Google एक Search Engine है |
इस पोस्ट को आप www.mahalpur.com पर पढ़ रहे हे |
और कुछ Search Engine और भी है मैं आपको उनके नाम बताता हूं जैसे कि Yahoo हो गया, Bing हो गया, Google हो गया, Duck-Duck Go हो गया, यह सारे Search Engines है जो कुछ भी Search करने के लिए काम आता है |
अब दोस्तों आपका यह Search Engine Clear हो चुका है|
What is SEO. Full Information
दोस्तों, अब मैं SEO Factors के बारे में आपको पूरी जानकारी देता हूं तो दोस्तों, SEO जो है वह बहुत सरे Factors पर Depend करता है|
यह शायद ही आपको पता होगा कि Search Engine Optimization जो है वह 200 से ज्यादा Factors पर काम करता है|
तो दोस्तो, लगभग लगभग 100 SEO Factors के बारे में आप बहुत सारे बड़े-बड़े Blogger या Youtuber से सीख सकते हैं |
और जो बाकी 100 SEO Factors है वह आपको Experience के साथ ही पता चलेगा| आपको यह चीज कोई नहीं बताने वाला यह आपको आपके Experience के साथ ही पता चलते जाएगा |
SEO Tips for Beginners
जब आप अपने Youtube Channel या अपनी Website पर यह Seo Implement करते चले जाओगे आप उसको Online Grow करते चले जाओगे तो आपको यह चीज Experience के साथ पता चलेंगी यह सब आपको Direct कोई नहीं बताने वाला |
100 Search Engine Optimization Factors तो लोग फिर भी बता देते हैं कि यह करो और वह करो आप यह सब चीजें करो तो आप अच्छे से Rank कर पाओगे SEO की मदद से |
तो आप इन चीजों का उपयोग कर सकते हो और अपने Blog को Google पर जल्दी Rank कर सकते हो |
Why SEO is Important in Hindi
दोस्तों, अब मैं आपको बताता हूं कि SEO क्यों जरूरी है? तो दोस्तों Simple सी बात है मैं आपको बता दूं Search Engine Optimization जरूरी इसलिए है क्योंकि Online Platform में अब बहुत सारा Competition हो गया है |
तो एक ही Content के ऊपर बहुत सारे लोग एक ही चीज लिख रहे हैं या एक ही चीज बता रहे हैं तो Google या कोई भी Search Engine Confuse हो जाता है की किसको Rank करना है या किसको Rank नहीं करना है |
तो इस चक्कर में उसने SEO Technique बना डाली कि अगर आपको seo अच्छा आता है या आपने अपने SEO को बहुत अच्छे तरीके से अपने Blog post में Add किया है आपने अपने ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरीके से SEO किया हुआ है या आपने उसको अच्छे से अपने Blog Post या अपने Youtube Channel पर अच्छे से Implement किया हुआ है |
तो Google क्या करता है उसी को prefer करता है सबसे Top पर Rank करने के लिए और अगर आप अपनी Website या अपने Blog को Top पर Rank करना चाहते हो तो आपको Seo करना आना चाहिए यह बहुत जरूरी है |
तभी आप अच्छा खासा Traffic Generate कर पाओगे और इसी अच्छे खासे Traffic की वजह से आप अच्छा खासा Revenue (Income) Generate कर पाओगे |
Blog Post को Rank कैसे करे?
Seo जरूरी इसलिए है क्योंकि google जो है वह बहुत सारे algorithm पर काम करता है और वह confuse हो जाता है कि इस topic के ऊपर बहुत सारे लोगों ने एक ही चीज लिखा हुआ है तो मैं किस post को top पर rank करूं |
इस पोस्ट को आप www.mahalpur.com पर पढ़ रहे हे |
तब इस जगह seo टेक्निक काम आती है seo tools काम आते हैं जितना ज्यादा किसी ने youtube पर या किसी Blogger ने अपने youtube channel पर या फिर अपने blog post में अच्छे से SEO किया होगा तो google उसको ही सबसे ज्यादा prefer करेगा ranking में सबसे ऊपर लाने के लिए|
Seo Tips
चलो मैं आपको example देके समझाता हूं जैसे कि आप ने google पर कुछ search किया तो जो website सबसे ऊपर आएगी तो वह बहुत ही अच्छे तरीके से उन्होंने seo किया हुआ है इसकी वजह से वो website top पर rank कर रही हैं वह बहुत ही बड़े seo factors की वजह से top पर आ रही है |
और ज्यादातर visitors क्या करते हैं कि जो सबसे ज्यादा top पर website आती है वह उसी पर सबसे ज्यादा trust करते हैं और वह उसी first website पर click करके अपने सारे doubt एकदम clear कर लेते हैं |
तो google की नजर में वह पोस्ट एक quality content है जिसमें उसने अच्छे तरीके से seo किया हुआ है तो इसलिए google भी उसको top ranking पर rank करता है|
Types of SEO (SEO के प्रकार)
एक होता है On Page Seo और दूसरा होता है Off Page Seo
On Page Seo कैसे करे?
मैं आपको अब इन दोनों के बारे में थोड़ा-थोड़ा बता देता हूं | कि जो on page seo होता है कि आप अपने blog में या अपनी website को किस तरीके से Optimize करते हो कि वह Google Search Engine में top पर rank करें तो दोस्तों यह एक On Page SEO में आता है |
Website का Seo कैसे करे?
जैसे कि आप अपने Blog Post में seo करते हो जैसे कि आप उसमें Related Links डालते हो आप उसमें अच्छे से कि Keywords implement करते हो उसमें आप अच्छे से उसका URL डालते हो आप उसमें अच्छे से Quality Content लिखते हो तो यह जो सारी चीजें होती हैं यह On Page SEO में आती है |
Off Page SEO कैसे करे?
और दोस्तों, Off Page Seo में क्या आता है कि जो आप अपनी website के बाहर marketing में जो use करते हो या फिर आप उसकी Authority या उसकी Value बाहर से बढ़ाते हो तो यह सारी चीजें Off Page SEO में आती हैं |
Eg – जैसे कि आप Social Media से Traffic लाते हो तो यह Off Page SEO में आता है जैसे कि आप बाहर से Backlinks generates करते हो तो दोस्तों, यह सारी चीजें जो है यह सारी Off Page SEO में आती है |
How Seo Works in Hindi
तो दोस्तों SEO जो है वह Google का बनाया गया एक tool है या फिर आप कह लो कि वह एक technique है | Google ने बहुत सारे SEO Factors बना दिए हैं जिसकी वजह से अगर लोग इन SEO Factors को जान लेते हैं | अगर इन SEO Factors को वह अपनी website या अपने blog में implement करते हैं तो वह Top पर Rank कर पाते हैं |
और जितना ज्यादा आप top position पर rank करोगे आपके पास उतने ही ज्यादा visiter आएंगे उतना ज्यादा traffic होगा तो उसी traffic की वजह से आप अच्छा खासा revenue generate कर पाओगे जो कि आपके लिए काफी अच्छा रहेगा |
Website को Rank कैसे करे?
Website को Rank करने के लिए SEO कुछ इस तरीके से काम करता है कि आपने अपने blog post में बहुत अच्छे से content लिखा, आपने उसमें अच्छे से Keywords Implement करें, इसमें आपने बहुत सारा seo किया, Off Page SEO भी किया, उसमें आपने On Page SEO भी किया, आपने उसमें अच्छे से Videos डाली, आपने उसमें costimize करके Images डाली, Infografics Images डाली etc.
बहुत साड़ी technique है जो आप SEO Factors में गिनते हो तो वह सारी चीजें अपने Blog Post or Website पर Implement करें तो google को लगता है की, यह एक quality content है इसमें seo बहुत अच्छे से हुआ है तो अगर मैं इस post या website को rank करूंगा top पर search engine में तो जो कोई भी user अगर इसके बारे में कुछ search कर रहा होगा तो उसके सारे doubt एकदम clear हो जाएंगे |
तो कुछ इस तरीके से Search Engine Optimization का System काम करता है |
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों, मैं समझता हूं आप What is Seo in Hindi, Seo क्यों जरूरी होता है और यह Seo क्यों किया जाता है के बारे में अच्छी तरह जान चुके होंगे |
और अगर आपको इस post से related कुछ भी चीज समझ में नहीं आ रही है या आपके मन में कोई question या doubt आ रहा है, तो आप नीचे comment box में अपने questions कर सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद |
Some Related Post:-
- Best Keyword Research Tool
- WordPress Website मे Table of contents कैसे add करे
- WordPress Website का Backup कैसे लें
- Google Adsense क्या है
- Google Task Mate App kya hai?
- 10 SEO Tips in Hindi
NOTE:- All information provided on this website are informative purpose only. Our Page will not be responsible for any errors in advertising on the mahalpur.com website.