What is PVC in Hindi
हम सभी अपने आस-पास में बहुत तरह के इस्तेमाल किये जाने वाले pipes देखते है, जो हमारे घरों पर भी लगे होते हैं। जिनमे से लगने वाले अधिकतर पाइप में PVC पाइप का उपयोग किया जाता है, जो Quality में बहुत अच्छा माना जाता है ।
लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि Full form of PVC और PVC किसे कहते है, जैसी जानकारियो के बारे में तो अगर आपको भी ये चीज़े नहीं पता है तो आप इस article को धयान से पढ़ सकते हो जिसमें मैंने PVC pipes से जुड़ी सभी जानकरी के बारे में बात बात किया है । तो चलिए देखते है इस Helpful article को ताकि आप इसके बारे में अच्छी तरह से जान सको।
PVC Full Form in Hindi
PVC का full form “Polyvinyl Chloride” होता है।
PVC क्या होता है ?
PVC बहुत जगहों पर इस्तेमाल किया जाने वाला thermoplastic polymers है, और मजबूती के मामले में ये बहुत अधिक मजबूत माना जाता है जो वजन में बहुत हल्का भी होता है, जो लगभग सभी दुकानों में आपको बड़ी आसानी से मिल जायेगा।
इसके साथ ही PVC बहुत कम दाम में मिल जाता है जिसके लिए आपको ज़्यादा पैसे ख़र्च करने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसकी यही सभी विशेषता के यही कारण की वजह से ये बहुत स्थानो पर इस्तेमाल किया जाने वाला Plastic Material है।
PVC के बारे में कुछ दिलचशप बातें –
- Polyvinyl Chloride (PVC) दुनिया में तीसरा सबसे बड़े मात्रा में उपयोग किया जाने वाला Plastic material है।
- प्रत्येक साल लगभग 40 मिलियन टन से भी ज़्यादा PVC plastic का उत्पादन किया जाता है।
- PVC recycling यानी पुनर्चक्रण के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
PVC पाइप का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है ?
अगर हम बात करें इसकी उपयोगिता की तो ये दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला प्लास्टिक मटेरियल है, अलग-अलग जगहों में इसका उपयोग भी विभिन्न कामो के लिए किए जाते है जैसे – घरेलू कार्यों में , फैक्ट्री में , इत्यादि।
घरेलो कामो में – PVC हमारे घरों में अलग अलग कामो के लिए किए जाते है, जिसमें पानी के पाइप, ट्यूबवेल, फ्रिज के ट्रे, इत्यदि ।
उद्योग कार्यों में – PVC material का इस्तेमाल बहुत सारे निर्माण के कार्यों में जैसे pipes बनाना , window फ्रेम, आदि चीज़ों को मजबूत बनाने के दौरान किया जाता है ।
कपड़ो में – PVC का उपयोग कपड़ो से जुड़े कार्यों में भी किया जाता है , जिसमें Life Jackets, Rain Coat, Hand Gloves, जूते, आदि शामिल है ।
बिजली कार्यों में – बिजली वाले कार्यो में PVC Material का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे Switch, बिजली बॉक्स, Shocket, Wire जैसे चीज़ो को बनाने के लिए किया जाता है।
आज आपने क्या सीखा?
इस article को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है की आप PVC का full form क्या होता है और PVC क्या है जैसे सभी जानकारी के बारे में कुछ नया सीखने को मिला होगा । जिससे PVC का मतलब क्या होता है और इसकी उपयोगिता कहाँ कहाँ है के बारे में उठ रहे सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे ।
इसके साथ ही अगर आपके पास इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव या फिर किसी भी तरह का सवाल हो, तो आप हमें comment बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हो, मैं पूरी कोशिश करूंगा आपने सभी परेशानी को दूर करने की ।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उनको भी ये सभी जानकारी मिल सके ।
ये भी पढ़ सकते हो –