शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमाए ?

भारत में बहुत कम योजनाएं ऐसी है, जिनसे अधिक पैसा कमाया जा सकता है। इसलिए लोग अधिक पैसा कमाने के लिए शेयर मार्किट का रुख करते हैं। लेकिन शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आपको उसका ज्ञान होना आवश्यक है।

शेयर मार्किट क्या है

शेयर मार्केट को शेयर बाज़ार के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी जगह है जहाँ अलग-अलग companies के share खरीदे और बेचे जाते है, अगर आप शेयर खरीदते है तो आप उस कंपनी मे हिस्सेदार बन जाते है।यहाँ पर आप बहुत कम समय मे पैसा कमा सकते है, परन्तु Share market मे पैसा उतनी ही तेज़ी से डूब भी जाता है। इसलिए शेयर मार्किट को अच्छे से जानने और समझने के बाद ही उसमे किसी को हाथ डालना चाहिये।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? Du

Share market में Paisa लगाने के लिए बहुत से क्षेत्रीय share बाजारों के एक्सचेंज उपलब्ध है जिनमें कंपनियां के share का ट्रेडिंग किया जाता है पर इनमें बताने लायक प्रमुख 2 ही एक्सचेंज है, जिनमें ज्यादातर शेयर का अच्छे value के साथ ट्रेडिंग होता है पहली National stock Exchange (NSE) और दूसरी कंपनी Bombay stock exchange (BSE)। NSE दिल्ली में स्थित है जबकि दूसरा BSE मुंबई में स्थित है। ये दोनों बाजार सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक खुले रहते है।

इन दोनों में खाता खुलवाने के लिए आपको ब्रोकर से संपर्क करना होगा। वो आपका Demat account खोलेगा, इसके बाद आप Demat trending account के हिसाब से शेयर बाजार में आप घर बैठे ऑनलाइन भी पैसा लगा और निकाल सकते है और किस सेक्टर की कंपनी के शेयर ऊपर जा रहे है और कौन से शेयर में गिरावट आ रही है ये सब भी देख सकते है।

Best 10 Demat Accounts

1.ICICI Direct Demat Account (ICICI डायरेक्ट Demat अकाउंट)

2.Upstox (उपस्टेक्स)

3.Choice (चॉइस)

4.Zerodha (ज़ेरोढा)

5.Angel Broking (एंजेल ब्रोकिंग)

6.5paisa (5पइसा)

7.HDFC Securities (HDFC सिक्योरिटीज )

8.SAS Online (SAS ऑनलाइन )

9.Axis Direct(Axis डायरेक्ट )

10.IIFL Securities (IIFL सिक्योरिटीज)

Share market मे किसी भी कंपनी के shares को खरीदने से पहले उसके background के details को अच्छे से जरुर check कर लें वरना इस market में धोके भी बहुत मिलते हैं. कई बार ऐसा होता है कुछ कंपनी fraud होती हैं और अगर आप उस कंपनी के shares को खरीद कर अपने पैसे लगाते हैं तो ऐसे कंपनी सबके पैसे ले कर भाग जाते हैं.और फिर आपके लगाये हुए सारे पैसे डूब जाते हैं.

शेयर मार्किट में कैसे पैसे कमाए?

हम सभी लोग चाहते है की हमारे नौकरी के साथ साथ कोई दूसरा भी इनकम सोर्स हो तो शेयर मार्किट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से हम पैसा कमा सकते है। आइये अब हमलोग जानते है की शेयर मार्किट से आप पैसा कैसे कमाए

निवेश करने से पहले कंपनी का अध्ययन करे

शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए आपको तीन से चार कंपनियों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। जहाँ आपको लगे वही निवेश करना चाहिए। आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे है उनके पिछले तीन चार महीनो के भावो का अध्ययन करना चाहिए।यदि आप रिसर्च करके किसी कंपनी में पैसा लगाते है, तो आपका नुकसान कम होता है।

अनुशासन और धैर्य

शेयर मार्केट से पैसे कमाने का सबसे बड़ा मूल मन्त्र है “अनुशासन ”। मार्केट कभी भी स्थिर नहीं रहती, share market index में हमेशा उत्तार चढ़ाव आता रहता है। शेयर मार्केट में अगर आप अनुशासन और धैर्य का प्रयोग करते है तो आप कम निवेश करके भी अधिक लाभ कमा सकते हो।

भावनाओं पर संयम रखें

शेयर बाजार में पैसा लगाते और निकालते समय हमें भावनाओं में नहीं बहना चाहिए। इस दौरान हमें अपने अनुभव और समय को देखकर काम लेना चाहिए। यदि हम भावनाओं में बहकर कभी भी पैसा लगा और निकाल देते है, तो इससे हमें नुकसान ही देखने को मिलेगा।

शुरूआत समझदारी से करें

अगर आपको share market के बारे में ज्यादा knowledge नहीं है तो आप हमेशा कम पैसों से ही शुरूआत करें और किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में ही निवेश करे इससे आपका काम नुकसान होगा

कंपनी की भविष्य को देखकर ही निवेश करें

जिस कंपनी में आपको पैसा लगाना है क्या उस company का share भविष्य में तेजी आने की संभावना है अगर है तो आप उस company की share खरीद सकते है यदि उस company की share में गिरावट आने वाला है तो कभी भी उसमें पैसा ना लगाएं। इससे आपका नुकसान ही होगा।

कम दाम के शेयर ख़रीदे

आप उस company के शेयर खरीदे जिन पर कम निवेश करना पड़े और भविष्य मे पूरी सम्भावना हो ही इसके दाम बढ़ेंगे यानि आपको कंपनी की Balance Sheet को अच्छे से पढ़ कर समझ लेना है और उसके बाद ही निवेश करना है।

हमेशा अपडेट रहें

शेयर बाजार बेहद ही जोखिम भरा बाजार होता है। यहां अचानक से गिरावट भी आ जाती है और कभी तेजी भी आ जाती है, इसलिए आप हमेशा खुद को बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव से अपडेट रखें जैसे ही किसी सेक्टर में गिरावट देखने को मिले तो तुरंत उस सेक्टर से अपना पैसा निकाल लें। यदि आपको लगता है की वो सेक्टर आगे बढ़ने वाला है, तब ऐसे में आप उसमें तुरंत पैसा लगा दें।

इसे भी पढ़े :-

Leave a Comment