Importance of SEO (Search Engine Optimization) (SEO का महेत्व) with Table Of Contents
दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हो की SEO (Search Engine Optimization) जरूरी होता है, अगर आप एक Blogger हो तो, क्योंकि Blogging career में अगर आप SEO नहीं करते हो तो आपकी Website या Blog कभी भी Rank नहीं करता है |
तो दोस्तों अगर आपको अपनी Website की Ranking बढ़ानी है तो आपको On Page SEO करना पड़ेगा क्योंकि On Page SEO में आपको बहुत सारी चीजें करनी पड़ती है तो ही आपका Post Rank करता है |
तो आज मैं आपको बहुत ही आसान और बहुत ही अच्छा और बहुत ही जरूरी SEO वाली चीज बताऊंगा जिसका नाम है Table of Contents.
https://youtu.be/7ehA0wY3us8
WordPress में Table of Contents कैसे add करें
हाँ दोस्तों, आपने ठीक सुना Table of Contents की मदद से हम अपनी Website की Ranking बढ़ा सकते हैं, क्योंकि आपने देखा होगा जिसकी Website में Table of Contents होता है उसकी Website हमेशा Top पर Rank करती है |
तो आज हम भी आपको आपकी Website या Blog में Table of Contents Add करना सिखाएंगे |
वर्डप्रेस मैं टेबल ऑफ़ कंटेंट्स कैसे ऐड करे ?
What is Table of Contents टेबल ऑफ़ कंटेंट क्या होता है ?
Table of Contents एक प्रकार का Box होता है जिसमें आपकी Website के Post की सारी Headings एक साथ एक Box के अंदर आ जाती है, वह भी एक Link की Form में जसकी वजह से कोई भी Viewer आपकी Website के या Post के किसी भी Section में आराम से जा सकता है, किसी भी Link को Click करके | इसलिए Table of Contents का इस्तेमाल किया जाता है |
How to Add Table of Content in WordPress (अपने ब्लॉग मैं टेबल ऑफ़ कंटेंट्स कैसे लगाये)
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको Table of Contents Add करना सिखाते हैं, तो आप इस Post को बिल्कुल End तक पढ़िए और हमें Follow करते रहिए जैसा हम करते हैं आपको सिर्फ ऐसा ही करना है |
आपको Step by Step काम करना है और आपका Table of Contents Box आपकी Post पर आ जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं |
सबसे अच्छा टेबल ऑफ़ कंटेंट्स वर्डप्रेस प्लगइन ?
सबसे अच्छा टेबल ऑफ़ कंटेंट्स वर्डप्रेस प्लगइन (Easy Table of Contents)
Read this Post – How to Backup WordPress Website in Hindi
Table of Contents WordPress Plugin
इस पोस्ट को आप www.mahalpur.com पर पढ़ रहे हे |
Step 1 – तो सबसे पहले आपको अपनी Website या Blog के Dashboard में जाना है, फिर आपको Plugins पर जाकर Add New पर Click करना है | जैसे ही आप Add New पर Click करोगे तभी आपके सामने एक Page Open होगा |
Step 2 – अब आपको एक Search Box दिख रहा होगा, आपको यहां पर Table of Content Search करके देखना होगा | जैसे ही आप Table of Content Search करके देखोगे तभी आपके सामने बहुत सारे Plugins आ जाएंगे, तो दोस्तों जो आज मैं आपको Table of Content का Plugin बता रहा हु वह सबसे अच्छा Plugin है इसलिए यह Plugin सबसे ऊपर आएगा |
Step 3 – यहां पर आपको कई सारे Plugin देखने को मिलेंगे आपको सिर्फ पहले वाले Plugin (Easy Table of Contents) को ही देखना है क्योंकि दोस्तों यह एकमात्र ऐसा Plugin है जो सबसे अच्छा है आपकी Website और आपके On Page SEO के लिए और मैं भी आपको यही Prefer करता हूं |
ब्लॉग मैं टेबल कैसे लगाये?
तो सबसे पहले आपको क्या करना होगा, आपको Easy Table of Contents Plugin के बगल में Install Now का Button दिख रहा होगा, आपको इस पर Click करना है, जैसे ही आप Install Now पर Click कर दोगे आपको वहां पर Activate का Button दिख जाएगा, जैसी ही आप Activate पर Click करोगे तो आपका Plugin Activate हो जाएगा |
Step 4 – अब आपको अपने Dashboard में Plugins पर जाना है और Installed Plugins पर Click करना है | जैसे ही आप Installed Plugins पर Click करोगे आपके सामने एक Page खुलेगा जहां पर आपने अपनी Website के जो जो Plugins Install किए हुए हैं वहां पर दिखाएगा, आपको उनमें से Easy Table of Contents को ढूंढना है और उसकी Setting पर क्लिक करना है |
Step 5 – तो जैसे ही आप Setting पर Click करोगे तो आपके सामने एक Page खुलेगा जहां पर आपको General के नीचे Enable Support दिखाई देगा वहां पर आपको बहुत सारे Options नजर आएंगे उनमें से आपको सिर्फ Posts और Pages पर ही Tick करके रखना है और आपको कुछ भी Options छेड़ने की जरूरत नहीं है |
इस पोस्ट को आप www.mahalpur.com पर पढ़ रहे हे |
Step 6 – अब आपको नीचे जाना है अब आपको Auto Insert Option दिख रहा होगा जिसमें आपको बहुत सारे Options फिर से नजर आ रहे होंगे, आपको बस Posts और Pages पर ही Click करना है और आपको कुछ भी Options छेड़ने की जरूरत नहीं है |
Step 7 – अब आपको Position option पर before first heading (default) वाले Option को select कर लेना है |
Step 8 – अब आपको Header Label Option पर Box के अंदर Table of Contents लिखकर रख लेना है |
Step 9 – इसके बाद आपको कोई भी options छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है, अब आपको Default रहने देना है | अब आपको नीचे Scroll करना है और Save Changes पर Click करना है |
तो दोस्तों जैसे ही आप Save Changes इस पर Click कर दोगे आपके WordPress Website के सारे Blog Post पर Table of contents Box Automatically Add हो जाएगा |
Conclusion (आज आपने क्या सीखा )
तो दोस्तों देखा आपने कितना आसान था आप लोगों के लिए table of contents WordPress मैं add करना अपनी Website या Blog के अंदर, तो दोस्तों अब आप देखना कि आपकी वेबसाइट की Ranking कैसे Increase होती है और आपकी Website का Traffic भी Increase होना शुरू हो जाएगा |
Some Related Post :-
- Best Keyword Research Tools कोनसा हैं
- WordPress Website का backup कैसे बनाये Free मे
- Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?
- What is SEO in Hindi
- What is Google Task Mate in Hindi
और हां दोस्तों, अगर आपको इस Post से Related कुछ भी चीज समझ में नहीं आ रही है या आपके मन में कोई Question या Doubt आ रहा है तो आप अपने Problems नीचे Comment Box में कर सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को Share करिए, धन्यवाद |