Telegram Account Delete करना सीखें ?
अगर आप भी अपना Telegram Account Delete करना चाहते हैं ,तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । आपको यह Article पूरे ध्यान से पढ़ना होगा और फिर आप आसानी से अपना Telegram Account Delete कर पाएंगे ।
जैसे कि आपको पता ही होगा कि Telegram Account बनाना काफी आसान है लेकिन कुछ लोगों को Telegram Account Delete करना नहीं आता । तो आज के इस Article में हम पढ़ने वाले हैं कि Telegram Account को Permanently कैसे Delete करें तो बिना किसी देर के शुरू करते हैं ।
Delete Telegram Account on Android , iPhone and PC
Telegram भी Whatsapp की तरह ही एक messaging app है , लेकिन आप अपना Telegram Account Delete नही कर सकते direct अपने Android यां ios app से , आप अपना Telegram Account Delete कर सकते है मोबाइल Browser से यां Desktop से ।
Telegram Mobile के साथ साथ उपलब्ध होता है Window / MacOs/Linux PC जो कि Telegram web messanger Version के रुप में शामिल होता है ।
अगर हम बात करे की Telegram को ही क्यों Use किया जाता है , तो इसके benefit यह है की आप इसमें groups बना सकते हैं जिसमे की more than 100000 लोग शामिल हो सकते है ।
लेकिन अगर आप फिर भी अपना Telegram Account Delete करना चाहते है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा।
Telegram Account Delete करने से पहले यह जान लो ।
अगर आपने आपन Telegram Account Delete करने के बारे में सोच ही लिया है तो आप सबसे पहले आपन Account का Data Backup ले लेने चाहिए ।
ताकि आप बाद में जररूत पड़ने पर इस्तमाल कर सके ।
आखिर लोग आपन Telegram Account Delete क्यों करना चाहते है ?
1.बात है 2017 की जब है कुछ Hackers ने कुछ malware को फैलाया windows Computer में भी और टेलीग्राम के जरिए भी Telegram कुछ metadata को leak भी करता है तो बहुत सी सिक्योरिटी संस्थान एसे unsafe करा दिया था तो इसलिए कुछ लोग इसे पसंद नहीं करते हैं ।
2. Telegram पे अपने मैसेज के साथ-साथ हम दूसरे का भी मैसेज डिलीट कर सकते हैं जिससे कि यह पता चलता है कि यह हमारे कंट्रोल में कितना है और इसलिए कुछ लोग इसे unsafe feel करते हैं ।
कुछ बातें Telegram Account Delete करने से पहले रखें ध्यान में ।
-
Telegram पर login करके ही आप अपना Account Delete कर सकते है ।
-
आप यह काम offline नही कर सकते , इसके लिए इंटरनेट का होना आवश्यक है ।
-
Telegram Account App से delete नहीं होगा आपको browser का इस्तेमाल करना पड़ेगा ।
-
Telegram Messenger पे ही Confirmation Code आयेगा ना की SMS के जरिए ।
-
और यह तय कर ले account delete करना है यां नहीं ।
क्या होगा Telegram Account को Delete करने के बाद ?
-
आपके सारे Contacts और messages Delte हो जायेंगे , यदि आपने Account Permanent delete kar दिया ।
-
अगर आप किसी group यां Channel के admin है तो वह group यां Channel का मालिक कोइ नही रहेगा , अगर आपने किसी और को मालिक नही बनाया तो ।
Groups और Channel के Admin के राइट बने रहेंगे ।
-
Groups और Channel के members आपस मैं बात कर सकते हैं । क्योंकि बह functional ही रहेगें ।
-
और अगर आपने इसी नंबर से दोबारा Account बनाया तब आप एक न्यू यूजर होंगे और सारी History Delete होगी।
Telegram Account Delete कैसे करें ?
Telegram Account को Delete करने के मुख्य दो तरीके हैं । तो चलिए जानते हैं Steps by Steps ।
जैसे कि आप जानते हैं कि Telegram Account को Delete करने का कोई Direct Option नही है।
इसके लिए आपको Dedicated Web Page पर जाना होगा और कुछ चीज app से भी करनी होंगी।
तो वहीं पर एक दूसरा तरीका है जिसमें कि आप टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं वह भी बहुत कम मेहनत के साथ लेकिन इसमें आपको समय काफी ज्यादा लगता है क्योंकि इसमें आपको अकाउंट को सेट करना पड़ता है ऑटो डिस्ट्रक्शन के लिए ।
अब हम दोनों तरीकों को Detail में पढ़ते हैं और आपको जो तरीका अच्छा लगे वह आप इस्तेमाल कर सकते हैं अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए ।
Telegram Account को Permanently Delete करे ।
आप अपनी टेलीग्राम अकाउंट को सिक्योरिटी फीचर्स के जरिए सेट डिस्ट्रक्शन पर सेट कर सकते हैं जिसमें कि आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट पर एक Default Period रखना होगा वह आप रख सकते हैं 3 महीने भी रख सकते हैं एक महीना भी रख सकते हैं और 1 साल भी रख सकते हैं इसमें आपको टेलीग्राम अकाउंट पर एक्टिव नहीं आना होगा जितना अपने समय रखा होगा 1 महीने से महीने तो आप एक्टिव नहीं आएंगे तो आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा अगर आप Login भी करते हैं तब भी आपका अकाउंट Delete हो जाएगा ।
क्योंकि आप सिक्योरिटी फीचर को डिसएबल नहीं कर सकते आप समय को 1 Month की वजह 3 मंथ 6 मंथ के बजाय 1 साल जो कर सकते हैं ।
ऐसे आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
यह जानते हैं कि आप कैसे टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करें
-
सबसे पहले आपन Telegram App open करे और Settings मैं जाएं ।
-
Privacy and security को Choose करे ।
-
Scroll करे फिर आएगा ” Delete my Account if Away for ”
-
यहां पर आपके लिए विकल्प होंगे आप समय सीमा तय कर सकते हैं । 1 Month,6 Months, 3 Months ,1 year तक ।
अगर आप इतना wait नहीं कर सकते हैं तो आपको दूसरा तरीका अपनाना चाहिए Account Delete करने के लिए, तो चलिए जानते हैं ।
Delete Telegram Account Authorization
अब आप steps by steps नीचे दिए गए सारे Rule follow करना Account Delete करने के लिए ।
-
सबसे पहले आपको delete Telegram Account deactivation page पर जाना होगा। https://my.telegram.org/auth?to=deactivate
-
Telegram Deactivate page पर जाने के बाद आपको login करना पड़ेगा , यहां पर जाके आपको मोबाइल नंबर लिखकर next पर क्लिक करना पड़ेगा ।
मोबाइल नंबर आप Country Code के साथ ही लिखे ।
-
अब आपको Confirmation Code आएगा जो कि Telegram पर ही आयेगा ,SMS मै नहीं , उस Code को आप copy करके Confirmation box मै paste कर दीजिए और Signin पर क्लिक कीजिए ।
-
अब यहां पर आपके अकाउंट Delete करने का कारण लिखना होगा , अब आपको Delete my Account पर क्लिक करना होगा । फिर आप को दो तरीके मिलेंगे इसमें से आप लाल बटन पर क्लिक कीजिए yes,delete my Account , अगर आप account delete करना चाहते है तो ।
-
ऐसा करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा , और आपको Confirmatiom Message भी मिल जायेगा ,आपका Telegram Account Deleted Successfully ।
आज आपने क्या सीखा ।
Telegram Account को Delete करना उम्मीद है आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की कैसे हम टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
आशा करता हूं आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।